झालावाड़ : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को दुर्गपुरा गांव पहुंचीं और दिवंगत वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकृष्ण पाटीदार के निधन के पश्चात परिवार में आयोजित पगड़ी दस्तूर कार्यक्रम में शामिल हुईं. यहां वसुंधरा राजे ने दिवंगत भाजपा नेता पाटीदार की तस्वीर पर माल्यार्पण कर, उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम में संबोधन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे काफी भावुक हो गईं और दिवंगत नेता पाटीदार को याद करते हुए उनकी आंखें छलक आईं.
वसुंधरा राजे ने दिवंगत नेता के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की. राजे ने कहा कि दिवंगत श्री कृष्ण पाटीदार ने उनके राजनीतिक तथा पारिवारिक जीवन में मार्गदर्शक की भूमिका निभाई है. उन्होंने जब झालावाड़ जिले से अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था तो उस समय हर कदम पर श्री कृष्ण पाटीदार उनके साथ खड़े रहे. झालावाड़ के विकास में भी उन्होंने मार्गदर्शक के रूप से खास भूमिका निभाई. श्री कृष्ण पाटीदार के निधन से समस्त भाजपा परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है.