हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट पेश किया. जिस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी शुरू हो चुकी है. एक ओर जहां सत्ता पक्ष के नेता इस बजट को आम जनता का बजट बता रहे हैं. वहीं, विपक्षी दलों के नेता इस बजट को पूर्ण रूप से नाकाम बता रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने बजट को लेकर सुक्खू सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र की योजनाओं पर अपना ठप्पा लगा रही है. इस बजट में बिना धन आवंटन के केवल घोषणाएं की गई है. केवल यही प्रदेश सरकार के बजट का सार है.
बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा दिन-रात प्रदेश के खाली खजाने की दुहाई देने वालों द्वारा प्रस्तुत किया गया, यह बजट कहीं प्रदेश के इतिहास में मात्र घोषणाओं का बजट बनकर ही न रह जाए. केंद्र सरकार की योजनाओं पर अपना ठप्पा लगाकर, उसे नया नाम देकर प्रदेश में लागू करने की घोषणा और बिना किसी धन आवंटन के जनता को खूबसूरत घोषणाओं के सब्ज़बाग दिखाना केवल यही मात्र प्रदेश सरकार के बजट का सार है.
धूमल ने कहा सत्ता में आते ही जिस सरकार ने सैकड़ों शिक्षण संस्थान ही बंद कर दिए, अब वही पढ़ो हिमाचल की घोषणा कर रही है. बच्चों को पढ़ने के लिए दूर न जाना पड़े इसलिए शिक्षण संस्थान खोले गए थे. जिनको इस सरकार ने यह कह कर बंद कर दिया था कि खजाना खाली है. अब वही बोल रहे हैं कि स्कूल आने जाने की व्यवस्था करेंगे. सत्ता संभालने के बाद हजारों लोगों का रोजगार छीन लिया और अब बोल रहे हैं नौकरी देंगे. जब कांग्रेस सत्ता में आई तो आते ही भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याण की योजनाओं को बंद कर दिया. अब चुनाव सामने देख उन्हीं योजनाओं को नया नाम देकर आक्रोशित जनता को शांत करने का प्रयास कर रही है.