हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'बीजेपी के संपर्क में जेजेपी-कांग्रेस के कई विधायक, समर्थन वापस लेने वाले तीनों विधायक को हो रहा पछतावा'- मनोहर लाल - Manohar Lal on Lok Sabha Election

Manohar Lal on Lok Sabha Election: शुक्रवार को गन्नौर में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हमारी सरकार पर कोई संकट नहीं है. कांग्रेस और जेजेपी के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. हम चुनाव में कोई हलचल पैदा नहीं करना चाहते. वहीं, उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता के भंवर में फंसेंगे. भ्रष्टाचार के आंकड़े भी कांग्रेस के सामने आ रहे हैं.

Manohar Lal on Lok Sabha Election
Manohar Lal on Lok Sabha Election (ईटीवी सोनीपत)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 10, 2024, 7:16 PM IST

Updated : May 11, 2024, 2:26 PM IST

Manohar Lal on Lok Sabha Election (ईटीवी सोनीपत)

सोनीपत: हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है. शुक्रवार को गन्नौर में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहले तो एक रोड शो किया और फिर अनाज मंडी में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. मनोहर लाल ने दावा किया कि हमारी सरकार पर कोई संकट नहीं है. कांग्रेस और जेजेपी के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. हम चुनाव में कोई हलचल पैदा नहीं करना चाहते. वहीं, उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस के नेताओं पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गंभीर आरोप भी लगाए.

'वापस आने को कह रहे विधायक': मनोहर लाल ने कहा कि नायब सिंह सैनी सरकार को कोई खतरा नहीं है. 13 मार्च को हमने विश्वास मत हासिल कर रखा है. 3 निर्दलीय विधायकों ने जरूर समर्थन वापस लिया है, लेकिन कांग्रेस और जेजेपी के कई विधायक हमारे संपर्क में है. हम जानबूझकर इस विषय को बढ़ाना नहीं चाह रहे हैं. 30 और 3 जमा करके 33 में 23 भी बचा लें तो बड़ी बात है. 3 में से भी कई को पछतावा हो रहा है और वापस आने के लिए कह रहे हैं हमने कहा कि थोड़ा सा इंतजार करो,

कांग्रेस पर लगाया आरोप: वहीं, मनोहर लाल ने कांग्रेस और जेजेपी पर तंज कसते हुए कहा ये दोनों हमारे नहीं जनता के भंवर में फंसेगे. हमने कोई भंवर का जाल नहीं बिछाया है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आज भ्रष्टाचार में कांग्रेस के लोग फंसे हुए हैं. मनोहर लाल ने अप्रत्यक्ष रूप से समालखा विधायक धर्म सिंह पर साधा निशाना और कहा कि हरियाणा में नहीं बल्कि पूरे देश में कांग्रेस के लोगों के घरों से अवैध धन बरामद हो रहा है. नोटों के पहाड़ व ढेर नेताओं के घरों से निकल रहे हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पिछली बार दस सीट हराने का नहीं बल्कि 2 सीट हारने का गम था. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक सीट से चुनाव लड़कर अपनी तकलीफ जरुर कम कर ली.

ये भी पढ़ें:"कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर भरोसा, जनता पूरी नहीं होने देगी इच्छा, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए सरकार बनाने के देख रहे सपने" - CM Nayab Saini on Congress

ये भी पढ़ें:कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर का बीजेपी पर निशाना, बोले- 'संविधान बदलना बीजेपी की मंशा, राव इंद्रजीत की नहीं कोई औकात' - Raj Babbar on BJP

Last Updated : May 11, 2024, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details