हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"चुनाव के नाम पर सुक्खू सरकार ने ठेकेदारों से की भारी वसूली, धमका कर मांग रहे समर्थन" - Jairam Thakur Slams CM Sukhu - JAIRAM THAKUR SLAMS CM SUKHU

Jairam Thakur Slams Sukhu Govt during Nalagarh Rally: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी केएल ठाकुर के लिए जनसभाएं की और जनता से उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की. इस दौरान उन्होंने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए. पढ़िए पूरी खबर...

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला
जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 7:51 PM IST

Updated : Jul 7, 2024, 8:13 PM IST

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला (ETV Bharat)

नालागढ़: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर चुनावी दौरे पर सोलन जिले के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, "सुक्खू सरकार ने चुनाव के नाम पर ठेकेदारों से भारी वसूली की है और अब कांग्रेस के लिए समर्थन मांग रहे हैं. साथ ही भाजपा को समर्थन देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहे हैं".

जयराम ठाकुर ने कहा सरकार उपचुनाव जीतने के लिए पूर्णतया तानाशाही पर उतर आई है. भाजपा के समर्थकों को परेशान करने के हर जतन कर रही है. सरकार चाहती है कि कोई भी भारतीय जनता पार्टी को किसी प्रकार का सहयोग और समर्थन न दें. दुकानों पर भारतीय जनता पार्टी के झंडे लटकाने पर दुकानदारों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें पुलिस द्वारा डराया धमकाया जा रहा है. अब तक सिर्फ उपचुनाव वाले तीनों विधानसभा क्षेत्रों में हजारों दुकानदारों के यहां इसलिए छापा मारा गया, क्योंकि उन्होंने भाजपा का झंडा अपने दुकानों पर लगाया हुआ था.

पूर्व सीएम ने सुक्खू सरकार पर आरोप लगाया कि कर्मचारियों को भी निशाना बनाया जा रहा है. कोई भी कर्मचारी भाजपा के पक्ष में कोई बात न करे, इसलिए उस पर नजर रखी जा रही है. संबंधित विभाग के मंत्रियों द्वारा कर्मचारियों की मॉनिटरिंग करवाई जा रही है और भाजपा का सहयोग न करने की सख्त चेतावनी दी जा रही है. सरकार ने जानबूझ कर या तीनों उपचुनाव देरी से करवाएं, ताकि वह सत्ता के दम पर चुनाव को प्रभावित कर सकें.

जयराम ने कहा सरकार द्वारा सिर्फ ठेकेदार और कर्मचारियों को ही नहीं, बल्कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भी परेशान किया जा रहा है. चाहे पंचायत प्रधान हो या बीडीसी मेंबर या जिला परिषद के सदस्य, सभी को सख्त हिदायत दी गयी है कि उनके क्षेत्र से यदि भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिली तो वह अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे. उन्हें हर हाल में कांग्रेस को समर्थन देने के लिए बाध्य किया जा रहा और तरह-तरह से प्रताड़ित किए जाने की धमकी दी जा रही है.

उन्होंने कहा आज तक इस प्रदेश में ऐसा कभी नहीं हुआ. जब समर्थन के लिए सरकार द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों को भी डराया धमकाया जाए. प्रदेश में पहले भी चुनाव हुए हैं, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. ऐसा उदाहरण आज तक देखने को नहीं मिला है. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने माफिया को भी खुली छूट दे रखी है कि वह भाजपा से जुड़े लोगों को डराए धमकाए और भाजपा को समर्थन न देने के लिए बाध्य करे.

जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा की हार से बौखलाई कांग्रेस चाहे जो करले, प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है और वह सत्ता के दमन के सामने झुकने वाली नहीं है। सरकार चाहे जितना जोर लगा ले लेकिन भाजपा जनता जनार्दन के आशीर्वाद स्नेह और सहयोग से तीनों सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल करेगी.

ये भी पढ़ें:"होशियार सिंह ने देहरा के सम्मान को बीजेपी के पास रखा गिरवी, चुनाव में जनता लेगी अपमान का बदला"

Last Updated : Jul 7, 2024, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details