राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए नेताओं को गहलोत ने बताया 'नॉन परफॉर्मिंग असेट', बोले-अहंकार की अति भाजपा के पतन का कारण - Ashok Gehlot targets BJP - ASHOK GEHLOT TARGETS BJP

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ऐसे नेताओं को नॉन परफॉर्मिंग असेट बता दिया. साथ ही कहा कि अहंकार की अति भाजपा के पतन का कारण बन रही है.

ex CM Ashok Gehlot
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 24, 2024, 9:24 PM IST

जयपुर.लोकसभा चुनाव के रण में अब दो चरण का मतदान होना बाकी है. इस बीच राजनीतिक दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत के दावे कर रहे हैं. इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ऐसे नेताओं को नॉन परफॉर्मिंग असेट तक कह दिया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि अहंकार की अति भाजपा के पतन का कारण बन रही है.

दरअसल, लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग से ठीक पहले अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'BJP की इन चुनावों में बुरी हालत होने का एक कारण कांग्रेस के 'नॉन परफॉर्मिंग असेट' कैटिगिरी के सैकड़ों नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करना रहा. कांग्रेस से ऐसे नेताओं के बाहर जाने से कार्यकर्ताओं को अधिक मौका मिला और BJP पर ऐसे नेता लाइबिलिटी बने. जिससे उनका खुद का कार्यकर्ता निराश हो गया. अंहकार की अति BJP के पतन का कारण बन रही है.

पढ़ें:उड़ान योजना में घपला: गहलोत का हमला, कहा-डबल इंजन की सरकार में योजनाएं कमजोर ही नहीं, दूसरे राज्यों में ट्रांसपोर्ट भी हो रहीं - Gehlot Targets The Government

पूर्ववर्ती सरकार में बने शिक्षण संस्थान हो शुरू: उन्होंने एक अन्य पोस्ट में वीडियो के साथ लिखा, JLN रोड, जयपुर पर बन रहे इन शैक्षणिक संस्थानों को देखकर बेहद संतुष्टि होती है कि हमारी सरकार के कार्यकाल में राजस्थान में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर वाले संस्थान बने हैं. जो राजस्थान को नंबर 1 बनाने के मेरे लक्ष्य में शामिल हैं. यह महात्मा गांधी स्कूल ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंस है. जो पुणे के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज और MIT स्कूल ऑफ गवर्नमेंट के तर्ज पर चलेगा. मैं आशा करता हूं कि वर्तमान सरकार जल्दी ही इसकी औपचारिक शुरुआत कर हमारे युवाओं को यहां पढ़ने का अवसर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details