दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 7 मई की शाम 6 बजे मतदान खत्म होने के बाद मतदान ईवीएम के साथ दुर्ग रिसिविंग सेंटर लौटे. मतदान समाप्ति के बाद दुर्ग में लगभग 68 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे अधिक पाटन विधानसभा में मतदान हुआ है, जहां का आंकड़ा 72 फीसदी सामने आया है. वही सबसे कम मतदान भिलाई नगर में दर्ज किया गया है, जहां का आंकड़ा 60 फीसदी दर्ज किया गया है.
शंकराचार्य कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सील हुआ ईवीएम : भिलाई के शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां मतदान सामग्री और ईवीएम मशीन जमा की गई. अचानक बारिश होने से स्ट्रांग रूम में बनाई गई तत्कालीन व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई थी. जिसके बाद कॉलेज के अंदर फिर व्यवस्था बनाई गई. बारिश होने की वजह से ईवीएम मशीन और मतदान सामग्री जमा करने में थोड़ी देरी हुई. जिसके बाद जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग की टीम ने स्ट्रांग रूम को सील कर दिया है.
बारिश से रिसिविंग सेंटर की व्यवस्था गड़बड़ाई:बारिश की वजह से हुई अव्यवस्था को लेकर दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा, "शाम को 5 बजे बाद जो आंधी तूफान आया, जिसकी वजह से हमारे रिसिविंग सेंटर की व्यवस्थाएं थोड़ी प्रभावित हुई है. बाहर में जो व्यवस्थाएं थी, उसे कॉलेज की बिल्डिंग में अंदर पूरी कर ली गई है. पोलिंग पार्टी का पहुंचना शुरु हो गया है. हमें उम्मीद है कि अगले 2-3 घंटे में सभी पोलिंग पार्टी पहुंच जाएंगी और सभी मतदान सामग्री जमा करके उसे स्ट्रांग रूम में सील करेंगे."