मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:कोरबा लोकसभा सीट से शानदार जीत दर्ज करने के बाद पहली बार महंत परिवार कोरिया पहुंचा. कांग्रेस की आभार यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर ज्योत्सना महंत और चरणदास महंत का शानदार स्वागत भी किया. जीत की खुशी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योत्सना महंत को फलों से तौला.
''मशीन है EVM माता'': आभार यात्रा में शामिल होने के बाद चरणदास मंहत ने कहा कि ईवीएम माता है हारते प्रधानमंत्री मोदी को जिता देता है.'' कांग्रेस नेता गुलाब कमरो ने कहा कि ''बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय ने मोदी जी के नाम पर वोट मांगा. हमारे नेता ने अपने काम के दम पर वोट मांगा. जब संकट का वक्त आता है तो हनुमान जी पहाड़ उठा लेते हैं. कार्यकर्ताओं ने जीत के लिए जी जान लगा दिया. कार्यकर्ताओं ने अपने दम पर भाभी को जिताया है.'' चरणदास महंत ने कहा कि ''हम कैसे जीत गए इस बात को जानने के लिए बीजेपी के नेता भी हमसे पूछा करते हैं. कहते हैं क्या मंत्र है भैया हमको भी बता दो.'' बीजेपी विधायक दल की बैठक में नगरीय निकाय चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली पर किए जाने की चर्चा हुई है. महंत से जब इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो महंत ने कहा कि हम तैयार हैं.