छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मशीन है EVM माता, हारते मोदी को जिताया, खुले में ऐसी बातें नहीं करते हैं: चरणदास महंत - Charadas Mahant on EVM

लोकसभा चुनाव से पहले जो ईवीएम को लेकर सियासी शोर चल रहा था वो चुनाव खत्म होने के बाद भी जारी है. एमसीबी दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने ईवीएम मशीन पर सवाल खड़े किए हैं. महंत ने कहा कि वाराणसी सीट से पीएम मोदी तीन राउंड में हारते रहते हैं उसके बाद वो जीत जाते हैं. महंत ने ईवीएम मशीन पर तंज कसते हुए उसे ईवीएम माता बताया है.

Charadas Mahant on EVM
मशीन है EVM माता, हारते मोदी को जिताया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 17, 2024, 6:30 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 7:03 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:कोरबा लोकसभा सीट से शानदार जीत दर्ज करने के बाद पहली बार महंत परिवार कोरिया पहुंचा. कांग्रेस की आभार यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर ज्योत्सना महंत और चरणदास महंत का शानदार स्वागत भी किया. जीत की खुशी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्योत्सना महंत को फलों से तौला.

मशीन है EVM माता, हारते मोदी को जिताया (ETV Bharat)

''मशीन है EVM माता'': आभार यात्रा में शामिल होने के बाद चरणदास मंहत ने कहा कि ईवीएम माता है हारते प्रधानमंत्री मोदी को जिता देता है.'' कांग्रेस नेता गुलाब कमरो ने कहा कि ''बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय ने मोदी जी के नाम पर वोट मांगा. हमारे नेता ने अपने काम के दम पर वोट मांगा. जब संकट का वक्त आता है तो हनुमान जी पहाड़ उठा लेते हैं. कार्यकर्ताओं ने जीत के लिए जी जान लगा दिया. कार्यकर्ताओं ने अपने दम पर भाभी को जिताया है.'' चरणदास महंत ने कहा कि ''हम कैसे जीत गए इस बात को जानने के लिए बीजेपी के नेता भी हमसे पूछा करते हैं. कहते हैं क्या मंत्र है भैया हमको भी बता दो.'' बीजेपी विधायक दल की बैठक में नगरीय निकाय चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली पर किए जाने की चर्चा हुई है. महंत से जब इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो महंत ने कहा कि हम तैयार हैं.




''जमीन से जुड़े लोग कभी नहीं हारते हैं. हम मेहनत करेंगे और एक रहेंगे तो कोई भी हमें नहीं हरा सकता है. मशीन जो ईवीएम माता है. तीन चक्र में पीएम मोदी पीछे चल रहे थे अचानक से वो आगे हो गए. ऐसी बातों को खुले में नहीं कहना चाहिए. जांच होनी चाहिए लेकिन होगी नहीं.'' -चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष


चरणदास महंत का सवाल: चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कई सीटों पर हम आगे चल रहे थे पता नहीं कैसे कुछ सीटों पर पार्टी को हार मिली. कांकेर सीट पर भी हम जीत के करीब थे लेकिन अचानक पासा पलट गया. चरणदास महंत के ताजा दिए बयान पर आने वाले समय में जरुर सियासत गर्माने की उम्मीद है.

जीत के बाद पहली बार मनेन्द्रगढ़ पहुंची ज्योत्सना महंत, पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप - Jyotsna Mahant Attack on PM Modi
छत्तीसगढ़ में ''महतारी वंदन योजना नहीं होगी बंद'' बीजेपी का वादा - Mahtari Vandan Yojana
क्या कोरबा लोकसभा सीट पर भाजपा का ब्राह्मण प्रेम उसे ले डूबा, जानिए किन वजहों से बीजेपी को मिली तीसरी हार ? - tribal Lok Sabha seat Korba
Last Updated : Jun 17, 2024, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details