कानपुर: शहर के जीएसवीएम मेडिकल कालेज में पूरे देशभर से छात्र डॉक्टर बनने के लिए हर साल दाखिला लेते हैं. हालांकि विभिन्न कारणों से कई छात्र बीमार हो जाते हैं और उनकी पढ़ाई का ब्रेक लगने के साथ उन्हें कई तरह की दिक्कतों से सामना करना पड़ता है. छात्र को इलाज तो समय से मुहैया कराया जाता है, मगर कभी-कभी बीमारियां देर से पता लगती हैं. मगर, अब छात्रों को इन सभी झंझटों से पूरी तरह मुक्ति मिल जाएगी.
मेडिकल कॉलेज के इतिहास में पहली बार हर छात्र को हेल्थ कार्ड मिलेगा. 250 छात्रों को हेल्थ कार्ड देकर इसकी शुरुआत भी हो गई. अब मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा.संजय काला का कहना है, कि आने वाले दिनों में हर छात्र के पास उसका हेल्थ कार्ड होगा. इसके लिए एक निजी कंपनी की मदद ली गई है.
यहां जानिए हेल्थ कार्ड कैसे काम करेग:इस पूरे मामले पर जीएसवीएम मेडिकल कालेज की मीडिया प्रभारी डा.सीमा द्विवेदी ने बताया, कि छात्रों को जो हेल्थ कार्ड मिलेगा वह एक डिजीटल कार्ड होगा. इस कार्ड में बार कोड और छात्र की आईडी होगी. छात्रों के लिए यह कार्ड लाइफलांग होगा. वह जब चाहेंगे, तब कार्ड का उपयोग कर सकेंगे.