राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी, लेकिन स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के लिए छात्रों को स्टेडियम बुलाया - Independence Day Preparations - INDEPENDENCE DAY PREPARATIONS

जयपुर में बारिश के चलते सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है, लेकिन एसएमएस स्टेडियम में 15 अगस्त को लेकर चल रहे रिहर्सल में छात्रों को बुला लिया गया. बच्चे बारिश में भीगते हुए रिहर्सल के लिए स्टेडियम पहुंचे.

जयपुर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी
जयपुर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 6:05 PM IST

जयपुर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : राजधानी में तेज बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को स्कूलों में छात्रों के अवकाश को लेकर आदेश जारी किए थे, लेकिन एसएमएस स्टेडियम में 15 अगस्त को लेकर चल रहे रिहर्सल के लिए विद्यार्थियों को बुला लिया गया. विद्यार्थी तेज बारिश में भीगते हुए रिहर्सल के लिए पहुंचे. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये रिहर्सल बच्चों की सुरक्षा से भी ज्यादा जरूरी हो गया है. वहीं, इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंजू शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व महत्वपूर्ण है. उसके समारोह की तैयारी का आज फाइनल रिहर्सल था, इसी वजह से छात्रों को बुलाया गया था.

एसएमएस स्टेडियम पहुंचे छात्र : दरअसल राजधानी जयपुर में तेज बारिश का दौर जारी है. इस बीच जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में सोमवार के अवकाश के निर्देश दिए. इनमें जयपुर के सरकारी और प्राइवेट दोनों विद्यालय शामिल हैं. हालांकि, एसएमएस स्टेडियम में इन दिनों स्वतंत्रता दिवस की तैयारिया भी चल रही हैं, जिसमें स्कूल के विद्यार्थी भी प्रस्तुति देंगे. इसके लिए शहर के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को पहले स्कूल बुलाया गया और वहां से सरकारी बसों से एसएमएस स्टेडियम ले जाया गया, जबकि भारी बारिश के चलते कुछ विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचे. वहीं, विद्यार्थी जब स्कूल से स्टेडियम पहुंचे तब भी बारिश का दौर जारी था. इस कारण उनकी प्रैक्टिस इनडोर स्टेडियम में करवाई गई. प्रैक्टिस खत्म होने के बाद बच्चे बारिश में ही भीगते हुए अपने घर लौटे. इस संबंध में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंजू शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व महत्वपूर्ण है. उसके समारोह की तैयारी का आज फाइनल रिहर्सल था. इसी वजह से छात्रों को बुलाया गया था.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में बारिश से बिगड़े हालात, 23 लोगों की मौत, 7 जिलों में स्कूल बंद - RAIN IN RAJASTHAN

वहीं, मंगलवार को ग्रेटर नगर निगम की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा मैराथन भी आयोजित की जा रही है, जो अल्बर्ट हॉल से सुबह 6 बजे शुरू होगी और गांधी सर्किल से दोबारा अल्बर्ट हॉल पर ही खत्म होगी. 10 किलोमीटर की इस मैराथन में शामिल होने के लिए स्कूली विद्यार्थियों को भी बुलाया जा रहा है. वहीं, मैराथन में शामिल होने के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मंगलवार सुबह 5 बजे अल्बर्ट हॉल पहुंचने के निर्देश जारी किए हैं. इस पर शिक्षक संगठनों ने सवाल उठाते हुए जिला कलेक्टर से शिक्षा अधिकारी के इस आदेश को वापस लेने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details