उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का दूसरा चरण जल्द शुरू होने की उम्मीद, यूरोपीय यूनियन बैंक देगा 5 हजार करोड़

लखनऊ मेट्रो के प्रस्तावित ईस्ट वेस्ट कोरिडोर से 20 लाख लोगों को मिलेगी सहूलियत, चारबाग से बसत कुंज तक चलेगी मेट्रो

लखनऊ मेट्रो
लखनऊ मेट्रो (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

लखनऊ:लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के बसंतकुंज से चारबाग प्रोजेक्ट को लेकर यूरोपीय यूनियन बैंक 5000 करोड़ रुपये की मदद करेगी. एक प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से यह लोन राज्य सरकार को दिया जाएगा. यूरोपीय यूनियन बैंक ने इस संबंध में शासन के अधिकारियों के से वार्ता कर ली है. लोन मिलने के बाद अगले सात महीने में लखनऊ मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का दूसरा चरण पर काम शुरू हो सकता है. इस परियोजना से पुराने लखनऊ की लगभग 20 लाख लोगों की आबादी को सुविधा मिलेगी.


लखनऊ मेट्रो के प्रस्तावित ईस्ट वेस्ट कोरिडोर (चारबाग से वसंतकुंज) के डीपीआर की मंजूरी की एक बाधा खत्म हो गई है. पिछले करीब सात साल से इस कॉरिडोर पर काम शुरू ही नहीं हो पाया, क्योंकि डीपीआर को मंजूरी ही नहीं मिली. अब कुछ कदम आगे बढ़े हैं तो आने वाले दिनों में इस कॉरिडोर पर मेट्रो का काम शुरू होने की संभावना जाग गई है.

केंद्र सरकार 40 फीसदी देगी बजटःइस रूट पर मेट्रो के संचालन से शहर की बड़ी आबादी को बड़ी राहत मिलेगी. इस परियोजना को बीती 9 जुलाई को दिल्ली में हुई नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) की मंजूरी मिल गई थी. राज्य सरकार की तरफ से इस परियोजना को इसी साल मार्च माह में अनुमोदन मिल चुका था. अपर सचिव, औद्योगिक नीति संवर्धन विभाग वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की अध्यक्षता में दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन मे एनपीजी की बैठक हुई थी. इसके बाद में अभी इस परियोजना को यूरोपीय यूनियन बैंक से ऋण संबंधित हरी झंडी भी मिल चुकी है. लगभग 5000 करोड़ रुपए का ऋण यूरोपीय यूनियन बैंक लखनऊ मेट्रो को देगा. इस लोन की वापसी 1% सालाना ब्याज के दर से की जाएगी. यह परियोजना का लगभग 60% अंशदान होगा. 40% हिस्सा राज्य और केंद्र सरकार मिलकर देगी. कुल मिलाकर इस परियोजना पर आप काम शुरू होने में कोई खास विलंब नहीं रह गया है.

रूट का एजेंसी करेगी टोपोग्राफिकल सर्वेःउत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जैसा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश कि लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना का ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर बहुत जल्दी ही जमीन पर उतरना शुरू हो जाएगा. इसके लिए विदेशी बैंक से मदद मिल रही है. परियोजना से पुरानी लखनऊ की करीब 20 लाख लोगों की आबादी को मदद मिलेगी.उनका आवागमन सरल हो जाएगा. इस संबंध में एक एजेंसी को टोपोग्राफिकल सर्वे का काम दिया गया है. जो इस क्षेत्र में हुए निर्माण का आकलन करेगी. ताकि मेट्रो रेल परियोजना के संरेखण में आसानी हो जाएगी.


चारबाग से वसंतकुंज के बीच होंगे 12 मेट्रो स्टेशनःबैठक में प्रधानमंत्री गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान पोर्टल का उपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के यूटिलिटी (वाटर पाइप लाइन, ट्रांसमिशन लाइन, सीवर लाइन), रेलवे लाइन हटाई जाएंगी. लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में चारबाग, गौतम बुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, पांडे गंज, लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा, नवाजगंज, ठाकुरगंज, बालागंज, सरफ़राजगंज, मूसाबाग, वसंतकुंज स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर की लंबाई 11.098 किलोमीटर है. इसमें चारबाग से नवाज़गंज तक अंडरग्राउंड रूट है, जो 6.879 किलोमीटर लंबा है. वहीं, नवाज़गंज से बसंतकुंज तक एलिवेटेड रूट है, जो 4.286 किलोमीटर लंबा है. वसंतकुंज में मेट्रो डिपो भी बनाया जाएगा. यह कॉरिडोर पुराने लखनऊ के प्रमुख इलाकों अमीनाबाद और चौक को जोड़ेगा. इसके साथ ही, यह कई भीड़भाड़ वाले इलाकों से भी गुजरेगा.

इसे भी पढ़ें-कनपुरिया लोगों... आ गई खुशखबरी; अब मोतीझील से सुरंग के रास्ते सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक दौड़ेगी मेट्रो

ABOUT THE AUTHOR

...view details