झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: इस बार लगेगी जीत की हैट्रिक, ईटीवी भारत से बातचीत में बोले भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

लंदन से नौकरी छोड़ राजनीति में आये भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल बोले, इस बार मेरी जीत की हैट्रिक लगेगी.

ETV Bharat exclusive interview with BJP candidate Amit Mandal regarding Jharkhand assembly elections 2024
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 14, 2024, 3:38 PM IST

गोड्डा: भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल गोड्डा सीट से तीसरी पीढ़ी के विधायक हैं. उन्होंने कहा किे मेरे खानदान में सेवा करना ही परम धर्म है. इस बार हमारी हैट्रिक लगेगी क्योंकि हमने जनता के बीच बहुत काम किया है. गोड्डा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी व वर्तमान विधायक अमित मंडल है. जो लगातार दूसरी बार विधायक हैं और मंडल परिवार की तीसरी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर रोशनी डाली. इसके अलावा अपने विधायक के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में किए कार्यों का बखान किया. इन्हीं कार्यों को लेकर उन्होंने दावा किया है कि इस बार उनकी जीत की हैट्रिक लगेगी.

ईटीवी भारत की भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल से खास बातचीत (Etv Bharat)

बता दे कि अमित मंडल के दादा सुमृत मंडल संयुक्त बिहार में दो बार लगातार झामुमो से विधायक रहे. वहीं अमित मंडल के पिता रघुनन्दन मंडल ने अलग झारखण्ड के निर्माण के बाद 2014 मे भाजपा टिकट पर चुनाव जीता लेकिन 2016 मे उनका आकस्मिक निधन हो गया फिर लंदन में नौकरी कर रहे बड़े बेटे अमित मंडल ने 2016 के उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की. इसके बाद 2019 में भी जीत दर्ज की.

दादा सुमृत मंडल से लेकर पोता अमित मंडल तक यहां की जनता ने भरोसा जताते हुए दो बार लगातार चुनाव जिताया है. किसी ने आज तक तीन चुनाव नहीं जीते हैं. इस बार मैदान में अमित मंडल के सामने इंडिया गठबंधन की ओर से राजद के प्रत्याशी संजय यादव हैं जो दो बार गोड्डा के विधायक रहे चुके हैं.

इस चुनाव में दोनों में कोई भी जीत जाता है तो ये रिकॉर्ड बन जाएगा क्योंकि गोड्डा के इतिहास में अभी तक कोई तीन बार गोड्डा का विधायक नहीं बना है. अमित मंडल ने कहा कि हमारे परिवार ने सेवा भाव से काम किया और इसी का नतीजा है कि उन्हें तीन पीढ़ियों से सेवा का अवसर गोड्डा की जनता दे रही है. गोड्डा विधानसभा से अमित मंडल द्वारा यह बात हमेशा रखी जाती है कि यहां मुकाबला एक अच्छे व्यक्ति और बुरे व्यक्ति के बीच होता है. जाहिर है उनका इशारा प्रतिद्वंदी उम्मीदवार संजय यादव की ओर है जो, उनके अनुसार दबंग छवि के हैं.

वहीं अमित मंडल ने विकास के मामलो पर कहा कि यह एक सत्य प्रक्रिया है चाहे सड़क हो, बिजली हो या फिर पानी यह सब होता रहेगा लेकिन जरूरी है कि आप जनता के बीच उनके सुख दुख में साथ रहें यह बड़ी बात है. कोरोना काल में अपनी सेवाओं को गिनाते हुए कहा कि प्रतिद्वदी उम्मीदवार कहीं नहीं दिखे. इसके साथ ही हेमंत सोरेन की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि यह झूठी सरकार है जिसने युवाओ को नौकरी नहीं दी. जो बुजुर्गो को पेंशन 1000 रुपया महीना मिल रहा वो डबल इंजिन की सरकार रघुबर दास ने दिया.

वहीं मंईयां सम्मान योजना जब चुनाव आया तो सरकार ने शुरू की. बेरोजगारी भत्ते का भी सरकार ने वादा किया था उसका किया हुआ? अमित मंडल ने सोरेन सरकार पर ऐसे कई आरोप लगाए हैं.

गोड्डा विधानसभा की भौगोलिक स्थिति पर नजर दौड़ाएं तो तीन प्रखंड बसंतराई, पथरगामा और गोड्डा में बटा है, जिसमें बसंतराई अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाका है. पथरगामा अमित मंडल का घर है. पिछले चुनाव में नतीजा कांटे का रहा था जहां 4500 मतों से भाजपा जीती थी. गोड्डा जिले की ये एक मात्र सीट भाजपा के खाते में गयी थी.

ये भी पढ़ें:पोड़ैयाहाट सीट पर प्रदीप यादव का चलेगा जादू या फंसेगा पेंच, पहली बार कांग्रेस से लड़ेंगे चुनाव

ये भी पढ़ें:पहले राजद फिर कांग्रेस और अब निर्दलीय, ढुल्लू के गढ़ में रोहित यादव बिगाड़ सकते हैं खेल

ये भी पढ़ें:वायरल तस्वीर ने बढ़ाया पोड़ैयाहाट का राजनीतिक पारा, कांग्रेस की बल्ले-बल्ले, निशिकांत ने संभाला मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details