गोड्डा: भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल गोड्डा सीट से तीसरी पीढ़ी के विधायक हैं. उन्होंने कहा किे मेरे खानदान में सेवा करना ही परम धर्म है. इस बार हमारी हैट्रिक लगेगी क्योंकि हमने जनता के बीच बहुत काम किया है. गोड्डा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी व वर्तमान विधायक अमित मंडल है. जो लगातार दूसरी बार विधायक हैं और मंडल परिवार की तीसरी पीढ़ी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर रोशनी डाली. इसके अलावा अपने विधायक के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में किए कार्यों का बखान किया. इन्हीं कार्यों को लेकर उन्होंने दावा किया है कि इस बार उनकी जीत की हैट्रिक लगेगी.
बता दे कि अमित मंडल के दादा सुमृत मंडल संयुक्त बिहार में दो बार लगातार झामुमो से विधायक रहे. वहीं अमित मंडल के पिता रघुनन्दन मंडल ने अलग झारखण्ड के निर्माण के बाद 2014 मे भाजपा टिकट पर चुनाव जीता लेकिन 2016 मे उनका आकस्मिक निधन हो गया फिर लंदन में नौकरी कर रहे बड़े बेटे अमित मंडल ने 2016 के उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की. इसके बाद 2019 में भी जीत दर्ज की.
दादा सुमृत मंडल से लेकर पोता अमित मंडल तक यहां की जनता ने भरोसा जताते हुए दो बार लगातार चुनाव जिताया है. किसी ने आज तक तीन चुनाव नहीं जीते हैं. इस बार मैदान में अमित मंडल के सामने इंडिया गठबंधन की ओर से राजद के प्रत्याशी संजय यादव हैं जो दो बार गोड्डा के विधायक रहे चुके हैं.
इस चुनाव में दोनों में कोई भी जीत जाता है तो ये रिकॉर्ड बन जाएगा क्योंकि गोड्डा के इतिहास में अभी तक कोई तीन बार गोड्डा का विधायक नहीं बना है. अमित मंडल ने कहा कि हमारे परिवार ने सेवा भाव से काम किया और इसी का नतीजा है कि उन्हें तीन पीढ़ियों से सेवा का अवसर गोड्डा की जनता दे रही है. गोड्डा विधानसभा से अमित मंडल द्वारा यह बात हमेशा रखी जाती है कि यहां मुकाबला एक अच्छे व्यक्ति और बुरे व्यक्ति के बीच होता है. जाहिर है उनका इशारा प्रतिद्वंदी उम्मीदवार संजय यादव की ओर है जो, उनके अनुसार दबंग छवि के हैं.