उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साइबर ठगी के आरोपी को तमिलनाडु पुलिस ने इटावा से किया गिरफ्तार - ACCUSED OF FRAUD ARRESTED

Accused of Fraud Arrested : आरोपी युवक मोहित परिहार मूलरूप से राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है.

आरोपी मोहित परिहार.
आरोपी मोहित परिहार. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 12:39 PM IST

इटावा :तमिलनाडु राज्य के थोथूकुड़ी साइबर सेल पुलिस ने इटावा के भरथना क्षेत्र के एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक मोहित परिहार राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है. आरोप है कि उसने साइबर ठगी के जरिए आठ अलग-अलग बैंक खातों में पैसे का लेन-देन किया. तमिलनाडु पुलिस ने आरोपी को इटावा न्यायालय में पेश किया, जहां से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उसे तमिलनाडु भेजा जाएगा.

बताया गया कि आरोपी मोहित परिहार ने 50 हजार रुपये लेकर आठ बैंक खाते खोले थे. इन खातों का उपयोग करके उसने साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. यह फर्जीवाड़ा तमिलनाडु राज्य के थोथूकुड़ी में हुआ था, जहां लोगों से ठगी की गई थी. तमिलनाडु पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था और गहन जांच शुरू की. जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि ठगी करने वाला युवक उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरथना इलाके में रह रहा है. इसके बाद तमिलनाडु पुलिस इटावा पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से मोहित को भरथना के खुसरूपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया.

थानाध्यक्ष भरथना देवेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी मोहित परिहार राजस्थान के जयपुर जिले के खंडेलवाल कॉलोनी, सांगानेर का रहने वाला है. बीते दिनों वह भरथना क्षेत्र के खुसरूपुर गांव अपनी बुआ के घर आया था. तमिलनाडु पुलिस सर्विलांस के जरिए उसकी लोकेशन ट्रैश करते हुए यहां पहुंची थी. मोहित परिहार साइबर ठगी का आरोपी है. मोहित परिहार 12वीं तक पढ़ा हुआ है और वर्तमान में ओला उबर टैक्सी चला कर जीवन यापन करता है. आरोपी मोहित को न्यायिक रिमांड पर तमिलनाडु भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर में साइबर ठगी; डिजीटल अरेस्ट कर इंजीनियरिंग छात्रा के कपड़े उतरवाए, VIDEO बनाकर किया ब्लैकमेल

यह भी पढ़ें : छात्राओं को साइबर ठगी से बचाने के लिए योगी सरकार दे रही ट्रेनिंग, इन बातों का रखना होगा ध्यान

ABOUT THE AUTHOR

...view details