इटावा : बीहड़ इलाके में तेंदुए की ओर से एक बकरी को शिकार बनाए जाने का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक तेंदुआ बकरी पर हमला कर, मुंह में दबाकर उसे खीत में घसीटकर ले जाता दिखाई दे रहा है.
तेंदुए ने बनाया बकरी को शिकार (Video Credit; ETV Bharat) घटना इटावा जिले के बढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम पुल की मढैया की है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा गया कि एक बकरी जंगल में पड़ी हुई थी, तभी तेंदुआ आता है और उसे अपने साथ खींचकर ले जाता है. इसके बाद तेंदुआ बकरी को अपना निवाला बना लेता है.
एक महीने में दूसरी बार किया शिकार. तेंदुए के द्वारा बकरी पर किए गए हमले को लेकर चरवाहा ने बताया कि अचानक तेंदुआ आया और उसने बकरी पर हमला कर दिया, जिससे बकरी की मौत हो गई. लोगों की आवाज सुनकर तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया. इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने मृत बकरी के पास एक मोबाइल छिपा दिया. कुछ समय बाद, तेंदुआ वापस आया और बकरी को अपने साथ ले गया. इस घटना का वीडियो मोबाइल में कैद हो गया. इससे लोगों में दहशत फैल गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले एक महीने में यह दूसरा मौका है, जब तेंदुआ ने पालतू जानवरों को निशाना बनाया है. लोगों को डर है कि तेंदुआ अब मनुष्यों पर भी हमला कर सकता है. वे वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़े जाने की मांग कर रहे हैं. वन विभाग का कहना है कि वे तेंदुए की तलाश कर रहे हैं, लेकिन घने जंगल के कारण तेंदुआ पकड़ में नहीं आ पा रहा है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल के इलाकों में न जाएं.
यह भी पढ़े :WATCH: सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ, फॉरेस्ट अफसरों ने कहा- जरूरी हो तभी घर से निकलें