खगड़िया: बिहार में खगड़िया सात नदियों से घिरी है. बाढ़ और कटाव यहां के लोगों की नियति बन गई है. हर साल कोसी और गंगा के कटाव से लाखों की आबादी प्रभावित होती है. नेपाल के तराई क्षेत्र में भारी बारिश के साथ ही खगड़िया में भी कोसी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. जिस वजह से कई इलाकों में कटाव शुरू हो गया हैं.
शुरू हुआ खेतों के कटाव का सिलसिला: खगड़िया में हर साल आने बाले बाढ़ और कटाव से लोग परेशान रहते हैं. जैसे ही नदियों में पानी बढ़ने का सिलसिला शुरू होता है, उसके बाद कटाव का दौर भी जारी हो जाता है. इस बार भी लगातार कोसी नदी में जलस्तर बढ़ने से कटाव शुरु हो गया है. खेती युक्त जमीन कट कर नदी में समा रही है. यह स्थिति है कि खगड़िया के चौथम प्रखंड के सरसावा पंचायत के शिसवा गांव की नदी से हो रहे कटाव से ग्रामीण खौफ में हैं.
दिन-रात जारी है कटाव: बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ग्रामीण खुद से किसी तरह से बांस को काटकर नदी में गिरा रहे हैं. जिससे की कटाव की रफ्तार धीमी हो जाए. ग्रामीण खुद से दिन-रात कटाव रोकने में जुटे हुए हैं लेकिन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. धीरे-धीरे खेती युक्त जमीन कटाव का शिकार हो रही है. इसी तरह कटाव जारी रहा तो आने वाले समय में गांव का अस्तित्व खत्म हो जाएगा.