नारनौल/ हिसार:नारनौल में एक बेटी को शादी से पहले घोड़ी पर बैठाकर बनवारा निकाला गया. लड़की के दादा-दादी ने अपनी पोती का शादी को यादगार बनाने के लिए घोड़ी पर बनवारा निकाला. इस दौरान गांववाले और रिश्तेदारों ने जमकर डांस किया. इस बनवारा के जरिए बेटा-बेटी में समानता का खास मैसेज भी परिवारवालों ने समाज को दिया.
29 नवंबर को है शादी:दरअसल नारनौल शहर के जमालपुर मोहल्ला में रहने वाली नेहा की शादी 29 नवंबर को है. लड़की के माता-पिता का तलाक हो चुका है. हालांकि पिता ने दूसरी शादी नहीं की. नेहा बचपन से ही अपने दादा-दादी के पास रह रही है. वो अभी 12वीं में पढ़ती है. पिता फाइनेंस कंपनी में हैं. दादा खनन विभाग से रिटायर्ड हो चुके हैं. दादरी के जतिन से नेहा की शादी होने जा रही है. जतिन हरियाणा बिजली वितरण निगम में काम कर रहा है.
दादा-दादी ने पोती का निकाला बनवारा (Etv Bharat) पूरे क्षेत्र में हो रही चर्चा: नेहा के पिता राजवीर सिंह ने बताया कि नेहा जब छोटी थी, तब ही उसकी मां के साथ उनका तलाक हो गया था. इसके बाद उसके दादा-दादी ने ही बड़े लाड से उसको पाला है. नेहा बगैर मां के पली-बढ़ी. उसकी परवरिश में कोई कमी न हो, इस कारण उसके दादा-दादी ने धूमधाम से बनवारा निकाला. बनवारा में नेहा को घोड़ी पर बैठाकर ढोल-बाजे और डीजे के साथ नाच-गाकर लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की. वहीं, पूरे क्षेत्र में नेहा के बनवारा की चर्चा है. हर कोई नेहा के दादा दादी के इस काम की सराहना कर रहा है.
ये भी पढ़ें:भिवानी में बेटा-बेटी एक समान का समाज को संदेश, पिता ने शादी से पहले दोनों बेटियों की निकाली घुड़चढ़ी
ये भी पढ़ें:हरियाणा में देवउठनी एकादशी के साथ शुरू हुई शादियों की धूम, आज 500 जोड़े बंधे परिणय सूत्र बंधन में