रतलाम:रतलाम नगर निगम के पूर्व उपायुक्त विकास सोलंकी के घर पर आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) इंदौर की टीम ने सोमवार तड़के 4 बजे छापा मारा. छापेमारी की कार्रवाई अब तक जारी है. उनसे बंद कमरे में पूछताछ की जा रही है. आज सुबह ईओडब्ल्यू के एक दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों ने उनके यहां रेड डाली.
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, फर्जी रजिस्ट्री मामले में तत्कालीन निगम कमिश्नर, उपायुक्त और उप पंजीयक पर FIR
- रतलाम नगर निगम के हाथ लगी गजब तकनीक, करोड़ों की हो रही कमाई, नहीं होगी टैक्स चोरी
बता दें नगर निगम उपायुक्त के पद पर रहते हुए सिविक सेंटर फर्जी रजिस्ट्री मामले में नाम आने पर उन्हें पद से हटा दिया गया था. इसके अलावा स्टोर में खरीदी गडबड़ी, मेले के टेंडर में गड़बड़ी और संपत्ति कर प्रभारी रहते हुए गड़बड़ी के मामले में भी उनके खिलाफ शिकायत हो चुकी है. वर्तमान में वह लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.
यह था सिविक सेंटर रजिस्ट्री मामला
सिविक सेंटर फर्जी रजिस्ट्री मामला सत्तारूढ़ भाजपा पार्षदों ने उठाया था. निगम के अधिकारियों ने भूमाफियाओं से साठगांठ कर सिविक सेंटर के कई प्लॉटों को कम दामों पर रजिस्ट्री करवा कर रातों-रात नामांतरण करवा दिया था. फर्जी रजिस्ट्री मामले में नाम आने पर तत्कालीन आयुक्त एपीएस गहरवार को निलंबित कर दिया गया था. इसके साथ ही उपायुक्त विकास सोलंकी को भी पद से हटा दिया गया था.