छत्तीसगढ़

chhattisgarh

EOW ने डुप्लीकेट होलोग्राम केस में दिलीप पांडे को किया गिरफ्तार, प्रवर्तन निदेशायल को मिले अहम सुराग - duplicate hologram case

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 9, 2024, 9:24 PM IST

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय ने आज बड़ी कार्रवाई की. ईडी की टीम ने दिलीप पांडे को गिरफ्तार किया. दिलीप पांडे प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्मस प्राइवेट लिमिटेड के स्टेट हेड हैं.

duplicate hologram case
बुधवार को होगी कोर्ट में पेशी (ETV Bharat)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने मंगलवार को प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्मस प्राइवेट लिमिटेड के स्टेट हेड दिलीप पांडे को गिरफ्तार किया है. ईओडब्ल्यू की जांच में आबकारी घोटाले में डुप्लीकेट होलोग्राम से संबंधित सबूत हाथ लगे हैं. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से ईओडब्ल्यू ने डुप्लीकेट होलोग्राम के परिवहन संबंधी इंपॉर्टेंट दस्तावेज भी बरामद किए हैं. ईओडब्ल्यू ने आरोपी दिलीप पांडे को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश करेगी. इसके बाद ईओडब्ल्यू की कोशिश रहेगी कि आरोपी को रिमांड में लिया जाए.

डुप्लीकेट होलोग्राम केस में गिरफ्तारी: ईओडब्ल्यू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि "शराब घोटाला मामले में डुप्लीकेट होलोग्राम सप्लाई करने वाली कंपनी प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्मस प्राइवेट लिमिटेड के स्टेट हेड दिलीप पांडे को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नया रायपुर स्थित जीएसटी भवन के अंडरग्राउंड कक्ष में होलोग्राम प्रिंटिंग के सेटअप से जुड़े हुए इंडस्ट्रियल कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव को भी बरामद कर लिया है. इसके माध्यम से डुप्लीकेट होलोग्राम के सीरियल नंबरों की छपाई की गई थी. जिसकी वीडियोग्राफी कराकर जप्त कि गई है."

ईडी को मिले अहम सुराग और हार्ड डिस्क: प्रिज्म कंपनी के नोएडा स्थित मुख्यालय से डुप्लीकेट होलोग्राम छपवाकर रायपुर तक परिवहन के लिए उपयोग में आने वाले डॉक्यूमेंट जिसमें डुप्लीकेट होलोग्राम की संख्या और अन्य विवरण दर्ज होते थे. आरोपी दिलीप पांडे के कब्जे से उसे भी बरामद कर लिया गया है. जिसकी जांच की जा रही है पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि सिंडिकेट के मुख्य आरोपी अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी की संलिप्तता प्रिज्म होलोग्राफी के मालिक विधु गुप्ता के द्वारा 2019 से लेकर 2022 तक फर्जी होलोग्राम छत्तीसगढ़ में स्थित डिस्टीलारियों को उपलब्ध कराया गया था.

शराब घोटाला केस: 11 जुलाई तक ED की रिमांड पर रहेंगे त्रिलोक और पप्पू ढिल्लन - Liquor scam case
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस:डुप्लीकेट होलोग्राम की 1 लाट जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार, 11 जुलाई तक तीनों रहेंगे ईओडब्ल्यू की रिमांड पर - Chhattisgarh liquor scam case
गिरफ्तारी के बाद शराब कारोबारी अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन ईडी की रिमांड पर - LIQUOR SCAM CASE

ABOUT THE AUTHOR

...view details