पटना: सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने चार्ट शीट दायर कर दिया है. ईओयू ने पेपर लीक गिरोह के सरगना नालंदा के संजीव मुखिया को मास्टरमाइंड बताया है. वहीं उसके के बेटे डॉक्टर शिव कुमार, डॉ शिव के मुख्य सहयोगी अश्विनी रंजन उर्फ सोनू, विक्की कुमार, अभिषेक के अलावा प्रिंटिंग प्रेस के मालिक और साजिश में शामिल प्रेस के कर्मियों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया है.
सिपाही भर्ती में ईओयू को मिली गड़बड़ी:दरअसल, 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित हुई इस परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. सोशल मीडिया पर परीक्षा से पूर्व ही प्रश्न पत्र उपलब्ध हो गए थे. इसके बाद परीक्षा को कैंसिल करना पड़ा था. इस पेपर लीक मामले की अनुसंधान ईओयू कर रही है. अनुसंधान के क्रम में ईओयू को बड़ी गड़बड़ी मिली. अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि प्रश्न पत्र की प्रिंटिंग और पैकिंग का काम जिस कंपनी को दिया गया था, उसका रजिस्टर्ड कार्यालय मात्र एक कमरे में चल रहा था.
''कंपनी के द्वारा प्रश्न पत्र की छपाई का काम अवैध तरीके से किसी अन्य कंपनी के माध्यम से कराया जा रहा था. इसके अलावा यह भी बात सामने आई की प्रश्न पत्र ट्रांसपोर्ट करने वाली गाड़ियां कोषागार में जाने के क्रम में कई जगह रुकते हुए पहुंची थी.''- आर्थिक अपराध इकाई, बिहार