पटनाःबिहार पुलिस सिपाही भर्ती घोटाला में आर्थिक अपराध इकाई ने पूर्व डीजीपी के खिलाफ शिकंजा कस दिया है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने पूर्व DGP के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई गुरुवार और शुक्रवार को हुई. जानकारी के अनुसार अभी छापेमारी जारी रहेगी. जांच एजेंसी ने कागजात और कंप्यूटर खंगाले हैं.
कई ठिकानों पर छापेमारीः आर्थिक अपराध इकाई की टीम केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के 5, हार्डिंग रोड व बैक हार्डिंग रोड, पटना स्थित दोनों कार्यालयों में माननीय न्यायालय से प्राप्त तलाशी वारंट के तामिला में तलाशी ली है. कार्यालय में पाए गए विभिन्न कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल आदि के जांच के साथ-साथ अध्यक्ष के कक्ष गोपनीय शाखा विशेष कार्य पदाधिकारी का कक्ष, लेखा शाखा आदि की भी गहन तलाशी ली गयी.
जांच के लिए SIT का गठनः साक्ष्य अनुसार कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए गए हैं जो सिपाही भर्ती से संबंधित काण्डों के अनुसंधान में सहायक साबित होगें. उल्लेखनीय है कि आर्थिक अपराध इकाई द्वारा सिपाही भर्ती के विज्ञापन सं0-01/2023 में हुई व्यापक गड़बड़ी को ध्यान में रखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध इकाई द्वारा पुलिस उप-महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध इकाई के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया है.