दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

GRAP के नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए गोपाल राय ने चीफ सेक्रेटरी को लिखा पत्र, की ये अपील - GOPAL RAI LETTER TO CHIEF SECRETARY

-पर्यावरण मंत्री ने पत्र में लिखा, सभी विभागों के बीच तालमेल जरूरी. -दिशानिर्देशों के पालन में प्रगति को दर्शाने वाली दैनिक रिपोर्ट देने को कहा.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 22, 2024, 6:00 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सभी संबंधित विभागों से ग्रैप के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि ग्रैप के तहत प्रदूषण नियंत्रण के लिए निर्धारित उपायों को बिना किसी अपवाद के लागू किया जाना चाहिए. इसमें वाहन उत्सर्जन पर प्रतिबंध, निर्माण के दौरान उड़ने वाले धूल को नियंत्रित करना, औद्योगिक प्रदूषण को कम करना और विंटर एक्शन प्लान-2024 के तहत अन्य निर्देशों का पालन शामिल हैं.

साथ ही कहा गया है कि वे उनके द्वारा उठाए गए कदमों और ग्रैप के दिशानिर्देशों के पालन में प्रगति को दर्शाने वाली दैनिक रिपोर्ट दें. यह डेटा प्रदूषण नियंत्रण के उपायों के प्रभाव पर निगरानी रखने में तो मदद करेगा ही, साथ ही उन क्षेत्रों को चिह्नित करने में भी मदद करेगा, जहां ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. वहीं प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का उल्लंघन करने, जैसे तोड़फोड़ की गतिविधियां, खुले में कचरा जलाना, पराली जलाना आदि के खिलाफ कड़ी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली सरकार के सभी विभागों को लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न व्यापार संघ, एनजीओ आदि से शामिल होने का निर्देश दिया गया है.

इन अभियानों के जरिए लोगों को निजी वाहनों का कम उपयोग करने, खुले में कचरा जलाने से बचने और 'एनवायरमेंट फ्रेंडली' तरीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. पत्र में यह भी कहा गया है कि दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए सभी विभागों के बीच तालमेल जरूरी है. पर्यावरण मंत्री ने अपील की है कि ग्रैप 4 के नियमों का पालन हो, इसकी निगरानी करें, ताकि एक्यूआई में आ रहे सुधार को न सिर्फ बनाया रखा जा सके, बल्कि उसे और बेहतर भी किया जा सके.

यह भी पढ़ें-5 दिन बाद भी दिल्ली की AIR क्वालिटी में सुधार नहीं, GRAP-4 से प्रदूषण कम होने के आसार

यह भी पढ़ें-Good News! दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 232 पदों पर होगी डॉक्टर्स की भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details