लखनऊ: गोमती नगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में घूमने के लिए आने वाले लोग अब ज्यादा देर तक सैर कर सकेंगे. इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने पार्क के खुलने और बंद होने के समय में संशोधन करते हुए समय सीमा एक घंटे बढ़ाई है. नई व्यवस्था के तहत जनेश्वर मिश्र पार्क सुबह 5 से रात 10 बजे तक खुला रहेगा.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में वर्तमान में प्रचलित व्यवस्था के तहत ग्रीष्म ऋतु में सुबह 5 से रात 9 बजे तक पार्क खुला रहता है. जिसमें सुबह 8ः30 से रात 8 बजे तक प्रवेश के लिए टिकट लेना पड़ता है. शरद ऋतु में पार्क सुबह 6 से रात 8 बजे तक खोला जाता है. जिसमें सुबह 8ः30 से शाम 6 बजे तक प्रवेश के लिए टिकट लेना पड़ता है.
गौरतलब है कि जनेश्वर मिश्र पार्क में रोजाना बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं. जिसमें बच्चे, युवा, महिलाएं व वरिष्ठ नागरिक समेत सभी वर्ग शामिल हैं. जिनके मनोरंजन के लिए पार्क में किड्स-प्ले एरिया, 5डी मोशन पिक्चर, मल्टीमीडिया वाॅटर स्क्रीन लेजर शो, ई-बाइक समेत कई तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. आगंतुक अपनी सुविधा के अनुसार इन मनोरंजक गतिविधियों का ज्यादा देर तक लुत्फ उठा सकें. इसके लिए उपाध्यक्ष महोदय ने पार्क के खुलने की समय सीमा को एक घंटे के लिए बढ़ा दिया है.