वाराणसी: लंबे वक्त से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में एक अलग एंट्री पॉइंट की मांग स्थानीय लोग कर रहे थे. जिसके ट्रायल के साथ शुरुआत शुक्रवार कर दी गई है. विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मंदिर में नियमित दर्शनार्थियों के प्रवेश के लिए छत्ताद्वार के नजदीक मौजूद नंदूफारिया एंट्री पॉइंट से ही स्थानीय लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. जिसको लेकर ट्रायल दोपहर 4:00 बजे किया गया है. इस ट्रायल में नेमी दर्शनार्थियों, जिनको पास जारी किया गया है उन्हें एंट्री दी गई. यह ट्रायल पूर्ण होने के बाद वाराणसी के निवासियों को इस रास्ते से प्रवेश दिया जाएगा.
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि लंबे वक्त से एक अलग डेडीकेटेड एंट्री प्वाइंट्स की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही थी. इसे लेकर मार्च में हुई न्यास परिषद की बैठक में इसके लिए मंजूरी दे दी गई थी. इसके बाद कमिश्नर कौशलराज शर्मा के निर्देश पर एक अलग एंट्री पॉइंट की तलाश की जा रही थी. अब विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 यानी छत्ता द्वार के पास सत्यनारायण मंदिर के सामने होते हुए जाने वाले रास्ते को ही स्थानीय लोगों के लिए निर्धारित किया गया. इस एंट्री पॉइंट से विश्वनाथ मंदिर की तरफ से जारी किए गए अभी 4000 नेमी यानी नियमित दर्शनार्थियों के पास धारकों को एंट्री दी जा रही है.
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि इस व्यवस्था के सफल संचालन के बाद सावन से पहले स्थानीय लोगों के एंट्री के लिए इसे काशी के लोगों के लिए को रिजर्व कर दिया जाएगा. सुबह 4 से 5 और शाम 4 से 5 यानी 2-2 घंटे के लिए नियमित दर्शनार्थियों और स्थानीय लोगों को इस द्वार से एंट्री दी जाएगी, ताकि लोग बिना परेशानी के दर्शन कर सकें.