नई दिल्ली:दिवाली के नजदीक आते ही दिल्ली में कारीगर मिट्टी के दीये को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. कई इलाकों में कारीगरों ने मिट्टी के दीये तैयार किए हैं. इस दिवाली कारीगरों में भी खासा उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. दीये बनाने वाले कारीगर भी इस बार बड़ी उम्मीद के साथ परिवार सहित इस काम में जुटे हुए हैं. स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील से ये उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस दिवाली इनके घर भी खुशियों की रोशनी लेकर आएगी.
दिल्ली के कई इलाकों में से एक सुल्तानपुरी के कुम्हार कॉलोनी में कारीगर इस काम में जोर शोर से जुटे हैं. चाक पर दीये को तैयार करने से लेकर उसे सुखाने और पकाने में और फिर उसके बाद उसकी साज सजावट करने में पूरा परिवार जुटा है. परिवार का कोई सदस्य दीया को आकार देने का काम कर रहा है तो कोई उनको रंग बिरंगे रंगों से उन्हें और आकर्षित बनाने में लगा है. इसके अलावा पिछले लंबे समय से लगातार स्वदेशी आइटम को बढ़ावा मिलने से इस बार कारीगरों को भी अच्छी बिक्री की उम्मीद है. साथ ही कारीगरों ने दिल्लीवासियों से ज्यादा से ज्यादा मिट्टी के दीप खरीदने की अपील की है ताकि ना केवल इन कारीगरों को प्रोत्साहन मिले, बल्कि देश का पैसा देश के ही विकास में सहयोग दे.