दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: सुल्तानपुरी में दीपक बनाने वाले कारीगरों का जोश हाई, अच्छी कमाई की उम्मीद - DIWALI DEEPAK ARTISIAN IN DELHI

दिवाली को लेकर दीया कारीगरों में जोश मिट्टी के दीये बनाने का काम जोरों पर सुल्तानपुरी में दीये की बिक्री को लेकर कारीगरों को उम्मीद

सुल्तानपुरी में दीपक बनाने वाले कारीगर को दिवाली से उम्मीद
सुल्तानपुरी में दीपक बनाने वाले कारीगर को दिवाली से उम्मीद (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 25, 2024, 7:17 PM IST

नई दिल्ली:दिवाली के नजदीक आते ही दिल्ली में कारीगर मिट्टी के दीये को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. कई इलाकों में कारीगरों ने मिट्टी के दीये तैयार किए हैं. इस दिवाली कारीगरों में भी खासा उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. दीये बनाने वाले कारीगर भी इस बार बड़ी उम्मीद के साथ परिवार सहित इस काम में जुटे हुए हैं. स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील से ये उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस दिवाली इनके घर भी खुशियों की रोशनी लेकर आएगी.

दिल्ली के कई इलाकों में से एक सुल्तानपुरी के कुम्हार कॉलोनी में कारीगर इस काम में जोर शोर से जुटे हैं. चाक पर दीये को तैयार करने से लेकर उसे सुखाने और पकाने में और फिर उसके बाद उसकी साज सजावट करने में पूरा परिवार जुटा है. परिवार का कोई सदस्य दीया को आकार देने का काम कर रहा है तो कोई उनको रंग बिरंगे रंगों से उन्हें और आकर्षित बनाने में लगा है. इसके अलावा पिछले लंबे समय से लगातार स्वदेशी आइटम को बढ़ावा मिलने से इस बार कारीगरों को भी अच्छी बिक्री की उम्मीद है. साथ ही कारीगरों ने दिल्लीवासियों से ज्यादा से ज्यादा मिट्टी के दीप खरीदने की अपील की है ताकि ना केवल इन कारीगरों को प्रोत्साहन मिले, बल्कि देश का पैसा देश के ही विकास में सहयोग दे.

सुल्तानपुरी में दीपक बनाने वाले कारीगर जुटे दिवाली की तैयारी में (ETV BHARAT)

दीपक बनाने वाले कारीगरों को इस बार अच्छी कमाई की उम्मीद:गौरतलब है कि अंधकार से रौशनी का प्रतीक दीवाली के त्यौहार पर मिट्टी के दीये जलाने की सदियों पुरानी परंपरा रही है. इस दिन हिंदू धर्म से जुड़े सभी लोग अपने घरों को दीये को रोशनी से सजाते हैं. मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं. इसलिए दीवाली के नजदीक आते ही कारीगर भी दीये बनाने के काम में तेजी से जुट जाते हैं. साथ ही कारीगरों द्वारा लोगों को आकर्षित करने के लिए मिट्टी के दीपक के अलावा पूजा के लिए मटकी और डिजाइनर दीये भी तैयार किेए जा रहे हैं. ऐसे में इन कारीगरों को भी उम्मीद है कि इस बार उनकी दीवाली भी रोशन रहेगी.

ये भी पढ़ें :दीपावली पर इस तरह करेंगे पूजन तो बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, पूजा में इन सामग्रियों का होना जरूरी, पढ़िए डिटेल

ये भी पढ़ें :10 दिन लंबी दिवाली... दुर्गा माता की तरह विराजती हैं मां लक्ष्मी, जानिए सागर की अनोखी परंपरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details