बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नर्सिंग होम से अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें बरामद, संचालक गिरफ्तार - liquor ban in bihar

Liquor Ban In Bihar: बिहार-उत्तरप्रदेश की सीमा पर संचालित अवैध नर्सिंग होम से अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें बरामद की गई. जिसके बाद प्रशासन की टीम अस्पताल को सील करते हुए संचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

बगहा में अवैध नर्सिंग होम
बगहा में अवैध नर्सिंग होम

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 1:17 PM IST

देखें वीडियो

बगहा: बिहार के बगहा के धनहा थाना अंतर्गत बांसी में संचालित हो रहेअवैध नर्सिंग होममें छापेमारी कर उसे सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से फर्जी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है. सिविल सर्जन पश्चिमी चंपारण के आदेश पर यूपी-बिहार सीमा के बांसी में अवैध रूप से चल रहे संजीवनी अस्पताल के संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है.

नर्सिंग होम में गुप्त सूचना पर छापेमारी:दरअसल स्वास्थ्य विभाग को इस बात की जानकारी मिली थी कि संजीवनी अस्पताल में मरीजों के जान माल से नीम हकीम खिलवाड़ कर उनका शोषण कर रहे हैं. नतीजतन इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए CS ने बगहा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर KBN सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की. जिसके बाद टीम स्थानीय थाना और अंचलाधिकारी के साथ रविवार से ही ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी थी.

अवैध नर्सिंग होम सील

नर्सिंग होम को छापेमारी कर किया सील:बता दें कि संजीवनी हॉस्पिटल धनहा में छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक सामग्री व उपकरण भी बरामद हुए हैं. यही नहीं अस्पताल परिसर से दर्जनों अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें मिली है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद यहां शराब का सेवन कर ऑपरेशन किया जाता होगा. इसी क्रम में संजीवनी हॉस्पिटल बांसी धनहा को सील किया गया है. हालांकि इस मामले को लेकर जांच चल रही है.

कुछ दिन पहले मरीज के साथ हादसा: बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर केबीएन सिंह ने बताया कि "बांसी के अवैध संजीवनी अस्पताल में कुछ माह पूर्व मरीज के साथ एक हादसा हुआ था. जिसकी शिकायत सिविल सर्जन के पास पहुंची थी. उन्हीं के आदेश पर थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी के साथ अस्पताल में छापेमारी की गई और नर्सिंग होम को सील किया गया. मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस के सुपुर्द किया गया है. साथ ही उपकरण समेत कुछ आपत्तिजनक सामान भी जब्त किए गए हैं."

ये भी पढ़ें:नालंदा में 246 कार्टन शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, वैन में गोभी के नीचे छुपाकर ले जायी जा रही थी शराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details