धर्मशाला: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम का टेस्ट मैच होने जा रहा है. टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी धर्मशाला पहुंच चुके हैं. अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे इंग्लैंड के विकेटकीपर और बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा मैंने बचपन से क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तो इसके बारे में देखते थे. 34 वर्षीय बेयरस्टो 100 टेस्ट मैच खेलने वाले इंग्लैंड के 17वें क्रिकेटर बन जायेंगे. बेयरस्टो भारत के खिलाफ धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करेंगे.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने कहा, "टेस्ट मैच में एक सौ खेलना मेरा बचपन से ही सपना रहा है. बचपन से ही क्रिकेट खेलते हुए और कड़े अभ्यास से यह सफलता मिल पाई. धर्मशाला की फील्ड और आउट फील्ड वर्ल्ड कप के बाद बेहतरीन लग रही है. इसमें कुछ समय में कमाल का बदलाव देखने को मिल रहा है. विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से ये एक मैदान है, यहां से धौलाधार में बर्फबारी का खूबसूरत नजारा नजर आता है. यहां पर खेलना हमेशा अच्छा लगता है. यहां का वातावरण भी हमारे लिए और क्रिकेट के लिए बेहतर है".