झालावाड़ : राज्य सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को झालावाड़ जिले का एक दिवसीय दौरा किया. मंत्री के दौरे के दौरान कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट के कर्मचारियों ने विद्युत इकाइयों में हो रहे ज्वाइंट वेंचर के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. वहीं, डिस्कॉम कर्मचारियों ने भी मंत्री से मुलाकात कर निजीकरण के बढ़ते प्रभाव पर अपनी चिंता व्यक्त की
मंत्री हीरालाल नागर ने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार डिस्कॉम कर्मचारियों के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा. उन्होंने कहा, “यदि किसी कर्मचारी को किसी प्रकार की नाराजगी है, तो सरकार उनकी बात सुनेगी.” इसके अलावा, थर्मल इकाइयों में हो रहे ज्वाइंट वेंचर के बारे में मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों और इंजीनियरों के हितों का पूरा ध्यान रखा है. उन्होंने कहा कि विद्युत उत्पादन में वृद्धि के लिए नई इकाइयों की स्थापना जरूरी है और इसके लिए एनटीपीसी जैसे केंद्रीय उपक्रमों से साझेदारी की जा रही है, लेकिन सरकार कर्मचारियों का अहित नहीं होने देगी.