पटनाःबिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र यादव ने एक कार्यक्रम बिहार में नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर अपनी राय रखी. बिजेंद्र यादव पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि अगर कोई सोचता है कि सभी लोगों को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए. "मैं बता देना चाहता हूं कि दुनिया की कोई भी ताकत शत प्रतिशत सरकारी नौकरी नहीं दे सकती है. अगर कोई वादा करता है तो यह झूठ है."
'बिहार के युवाओं को मिलेगा रोजगार' : हालांकि इस दौरान उन्होंने रोजगार की बात कही. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार इसपर काम कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया जाएगा. कहा कि बिहार की सड़कें ठीक की गई. आवागमन की सुविधा अच्छी हो. लोग एक जगह से दूसरे जगह जाएं. इससे रोजगार के अवसर बढ़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दें या बिहार को विशेष पैकेज दें ताकि बिहार के युवाओं को और ज्यादा से ज्यादा रोजगार हमलोग दें.
"दुनियां की कोई भी ताकत 100 प्रतिशत सरकारी नौकरी नहीं दे सकती है. अगर कोई कहता है तो यह झूठ है. सरकार को जितनी आवश्यकता होती है उतनी ही नौकरी सृजन करती है. लेकिन रोजगार देना सरकार का दायित्व है. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए ताकि लोगों के बीच अधिक से अधिक रोजगार पैदा किया जा सके."-बिजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री, बिहार सरकार