उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों की तैयारी जोरों पर, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को जोड़ने वाली सड़कों से हटेगा अतिक्रमण

उत्तराखंड में 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेल होंगे शुरू, हल्द्वानी में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से इंटरनेशनल स्टेडियम जाने वाली सड़कों से अतिक्रमण हटेगा

ENCROACHMENT REMOVAL CAMPAIGN
हल्द्वानी से हटेगा अतिक्रमण (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 6 hours ago

Updated : 5 hours ago

हल्द्वानी: उत्तराखंड में 28 जनवरी 2025 से राष्ट्रीय खेल होने जा रहे हैं. राष्ट्रीय खेलों का समापन हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होना है. इसको देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक और रेलवे स्टेशन से लेकर स्टेडियम तक सभी सड़कों के सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है.

राष्ट्रीय खेलों के लिए हटेगा अतिक्रमण: स्टेडियम को जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण का कार्य होना है. इसी को देखते हुए अब जिला प्रशासन चौड़ीकरण में जद में आ रहे अतिक्रमण का चिन्हीकरण करते हुए 15 दिन के समय में स्वत: अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण तोड़ने के निर्देश दिए हैं. बुधवार को नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने तिकोनिया से रेलवे स्टेशन तक सड़क का मुआयना किया. दोनों तरफ अतिक्रमण की नपाई करने और 15 दिन के भीतर अतिक्रमण खुद तोड़ने के निर्देश दिए.

हल्द्वानी में इंटरनेशनल स्टेडियम जाने वाले रास्तों से हटेगा अतिक्रमण (VIDEO- ETV Bharat)

हल्द्वानी की सड़कों का होगा कायाकल्प: इसके अलावा नालियों में गंदगी के चलते सभी दुकान स्वामी के चालान करने के निर्देश दिए. नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि उन सभी सड़कों को चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण में डाला गया है, जो रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से स्टेडियम को जोड़ते हैं. पूरे देश से आने वाले खिलाड़ियों को बेहतर आवागमन की सुविधा और बेहतर माहौल मिले, इसके लिए शासन से निर्देश दिए गए हैं. 15 जनवरी से पहले इन सभी सड़कों का कायाकल्प होना है.
ये भी पढ़ें: नैनीताल-बरेली रोड से 15 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी, 20 दुकानें हुई चिन्हित

Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details