भिलाई सुपेला संडे मार्केट से हटा अतिक्रमण, राजस्व अमले ने की बड़ी कार्रवाई - Bhilai Nagar nigam Action - BHILAI NAGAR NIGAM ACTION
छत्तीसगढ़ में आचार संहिता खत्म होने के बाद अब निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता हरकत में आ गया है. संडे सुपेला मार्केट से निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाया है.
भिलाई नगर निगम की कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)
भिलाई :आचार संहिता खत्म होते ही भिलाई नगर निगम की टीम ने अब एक्शन मोड पर नजर आ रही है, इसके तहत सुपेला अंडरपास से संडे मार्केट होते हुए गदा चौक तक बेजा कब्जाधारियों पर बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान सड़क के साथ ही मार्केट के भीतर भी अतिक्रमण को हटाया गया.शनिवार की सुबह से ही निगम की कार्रवाई शुरू हो गई.
अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई झूमाझटकी :भिलाई निगम की कार्रवाई को देखकर संडे मार्केट के व्यापारी भी सकते में आ गए. सड़क किनारे की दुकानों के अतिरिक्त निर्माण और बांस बल्ली से किए गए कब्जों को अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने ध्वस्त कर दिया. इस दौरान व्यापारियों और निगम कर्मियों के बीच गहमा गहमी का माहौल भी देखने को मिला.
रविवार के दिन सड़क रहती है जाम :हर सप्ताह संडे मार्केट के दौरान गदा चौक तक सड़क जाम रहती है. इसके कारण ट्रैफिक का दबाव बढ़ता है.इसे लेकर निगम और यातायात विभाग ने कई बार समझाइश दी है.लेकिन इसके बाद भी स्थिति में किसी तरह का कोई सुधार होता नहीं दिखता. लिहाजा शनिवार को एक बार फिर से भिलाई निगम के राजस्व अमले ने कार्रवाई की. संडे मार्केट में बनाए गए बेजा कब्जों को तोड़ना शुरू किया.आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी के नेतृत्व में के उपस्थिति में सुपेला अंडर ब्रिज से लेकर के गदा चौक तक रोड के ऊपर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई.
कार्रवाई के बाद भी नहीं मानते दुकानदार :आपको बता दें कि नगर पालिक निगम भिलाई समय समय पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करती है. सुपेला के संडे मार्केट में इससे पहले भी कई बार अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.लेकिन कार्रवाई के बाद फिर से उसी जगह पर कब्जा शुरु हो जाता है. खासकर सड़क किनारे दुकानदार अपने सामने के हिस्से में बांस बल्ली लगाकर दुकान बढ़ा लेते हैं.जिससे सड़क पर बिना वजह के जाम लगता है.