नूंह:हरियाणा के नूंह में होडल मार्ग पर पिनगवां कस्बे में अतिक्रमण पर पुलिस की सख्ती का डंडा चलने लगा है. थाना प्रभारी सुभाष चंद की अगुवाई में दर्जनों पुलिस जवानों की टीम मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटाती हुई दिखाई दी. इस दौरान ग्राम पंचायत पिनगवां के सरपंच मनोज व उनके सफाई कर्मचारी कई ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर साथ-साथ चलते हुए नजर आए.
अतिक्रमण पर पुलिस सख्त: पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष चंद ने ना केवल मुख्य मार्ग पर रखे सामान को अपने कब्जे में ले लिया. बल्कि जो वाहन सड़क पर खड़े थे, उनके चालान काटने का भी अभियान चलाया गया. लंबे समय बाद अतिक्रमण पर सख्ती देख लोग भारी संख्या में सड़क के दोनों ओर से पुलिस कार्रवाई पर नजरें टिकाए रहे. पुलिस ने साफ तौर पर कहा कि जाम की वजह से पैदल चलना तक दूभर हो रहा था. अतिक्रमण का लगातार बोलबाला था. रेहड़ी, पटरी दुकानदार व गलत साइड में खड़े करने की वजह से जाम जैसी समस्या पिनगवां कस्बे में हर समय बनी रहती थी. जिसे देखते हुए सख्ती का चाबुक चलाया गया.