नई दिल्ली/गाजियाबाद: निवाड़ी इलाके में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में महिलाओं के गहने लूटने वाले गिरोह के सरगना और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गाजियाबाद के निवाड़ी के शेरपुर इलाके में 10 जून को घर में घुसकर महिलाओं से कुंडल और मंगलसूत्र छीन लिए गए थे. इसके अलावा पांच मोबाइल फोन भी लूट लिए गए थे. इस मामले में पुलिस की छानबीन चल ही रही थी कि 14 जून की देर रात निवाड़ी इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो संदिग्ध पुलिस को दिखाई दिए जिनसे पूछताछ की कोशिश की गई तो वह भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो दोनों ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें वसीम नाम का बदमाश घायल हो गया. वसीम के साथी को भी मौके से ही पकड़ लिया गया.
जानकारी के बाद पुलिस को मालूम चला कि मंगलसूत्र लूट वाली वारदात में वसीम और उसका साथी ही शामिल थे. वसीम पर पहले भी लूट, डकैती और चोरी के अलावा हत्या के करीब आधा दर्जन मुकदमे उस पर दर्ज है. वसीम के साथी का नाम सलमान है. वसीम मुरादनगर का रहने वाला है, जबकि सलमान बरेली का रहने वाला है.