करनाल: हरियाणा के करनाल में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. घटना करनाल के अंजनथली तरावड़ी रोड की है. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. पुलिस ने मौके से 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. घायल बदमाश का सिविल अस्पताल में उपचार जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस पर फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. अभी पुलिस ने बदमाशों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है.
लूट की प्लानिंग कर रहे थे बदमाश: असंध CIA पुलिस के इंस्पेक्टर मनदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले तरावड़ी निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर से 50 लाख की फिरौती की मांगी गई थी. रात को उनकी टीम जांच के लिए तरावड़ी जा रही थी. रात करीब डेढ़ बजे जब टीम तरावड़ी के पास अंजनथली रोड पर पहुंची, तो वहां 3 युवक खड़े हुए थे. देखने में ऐसा लगा रहा था कि वे लूट की प्लानिंग कर रहे हैं.
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग: युवकों ने उनकी कार को देखते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी. बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर करीब 3 राउंड फायर किए. एक गोली कार पर लगी. टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली बदमाश के पैर पर लग गई. जिससे वह वहीं गिर गया. इसके बाद बाकी दोनों युवकों ने वहां से भागने की कोशिश की. टीम ने पीछा कर दोनों युवकों को भी काबू कर लिया. इसके बाद तरावड़ी पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई.