हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, 3 गिरफ्तार - Encounter in Karnal - ENCOUNTER IN KARNAL

Encounter in Karnal: हरियाणा के करनाल में अपराधियों के हौसले बुलंद है. इन बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है. मामला करना से सामने आया है. जहां बदमाशों ने पुलिस गाड़ी पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पांव में गोली लग गई. पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. घायल का उपचार जारी है.

Encounter in Karnal
Encounter in Karnal (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 12, 2024, 10:53 AM IST

Updated : Aug 12, 2024, 11:43 AM IST

Encounter in Karnal (Etv Bharat)

करनाल: हरियाणा के करनाल में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. घटना करनाल के अंजनथली तरावड़ी रोड की है. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. पुलिस ने मौके से 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. घायल बदमाश का सिविल अस्पताल में उपचार जारी है. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस पर फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. अभी पुलिस ने बदमाशों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है.

लूट की प्लानिंग कर रहे थे बदमाश: असंध CIA पुलिस के इंस्पेक्टर मनदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले तरावड़ी निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर से 50 लाख की फिरौती की मांगी गई थी. रात को उनकी टीम जांच के लिए तरावड़ी जा रही थी. रात करीब डेढ़ बजे जब टीम तरावड़ी के पास अंजनथली रोड पर पहुंची, तो वहां 3 युवक खड़े हुए थे. देखने में ऐसा लगा रहा था कि वे लूट की प्लानिंग कर रहे हैं.

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग: युवकों ने उनकी कार को देखते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी. बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर करीब 3 राउंड फायर किए. एक गोली कार पर लगी. टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली बदमाश के पैर पर लग गई. जिससे वह वहीं गिर गया. इसके बाद बाकी दोनों युवकों ने वहां से भागने की कोशिश की. टीम ने पीछा कर दोनों युवकों को भी काबू कर लिया. इसके बाद तरावड़ी पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई.

लूट की वारदात को अंजाम देते थे आरोपी: तरावड़ी थाना के एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि बदमाशों के पास से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. जांच में पता चला है कि तीन बदमाशों सोनीपत के रहने वाले हैं. यहां रात को गुजरने वाले लोगों से लूट-पाट करते थे. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि इन बदमाशों की गैंग का पता चल सके. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि आरोपी किसी गैंग से संबंध रखते हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें:सिरसा के नामधारी डेरे में खूनी झड़प, जमकर हुई फ़ायरिंग, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले - Violent clash in Sirsa of Haryana

ये भी पढ़ें:करनाल में लॉरेंस गैंग के शूटरों और पुलिस में मुठभेड़, एक बदमाश घायल, निजी अस्पताल पर फायरिंग का भी आरोप - Encounter in Karnal

Last Updated : Aug 12, 2024, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details