गुरुग्राम: बुधवार को गुरुग्राम पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो आरोपी घायल हो गए. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया. घायल गौ तस्करों को पुलिस ने सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस की जांच में पता चला है कि तीनों ने मिलकर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, पुलिस टीम पर हमला करने, ATM मशीन चोरी समेत 49 वारदातों को अंजाम दिया है.
गुरुग्राम में गौ तस्करी! गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 65 से एक कैंटर में 2 गाय चोरी की गई है. जिसके बाद अपराध शाखा ने पुलिस टीमों के साथ मिलकर कैंटर की तलाश करना शुरू किया. कुछ समय तलाश करने पर सूचना में बताई गई कैंटर गाड़ी गांव मेदवास के पास दिखाई दी जिसमें 2 गायें थी. जब पुलिस टीम ने कैंटर चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया, तो कैंटर चालक ने गाड़ी की स्पीड और तेज करके भागने की कोशिस की.
पुलिस और गौ तस्करों में मुठभेड़: इसके बाद पुलिस की टीमों ने पीछा करके कैंटर को मेदवास गांव के पास घेर लिया. जिसके बाद कैंटर चालक व कंडक्टर साइड से उतरने वाले व्यक्तियों ने पुलिस की टीम पर गोली चला दी. जिसमें एक गोली पुलिस की कार की खिड़की में लगी. इसके बाद पुलिस की टीम गौ तस्करों को गोली ना चलकर सरेंडर करने को कहा और हवाई फायरिंग कर चेतावनी भी दी, लेकिन गौ तस्करों ने इसे इग्नोर कर दिया.
तीन में दो गौ तस्कर घायल: पुलिस टीम ने अपनी सुरक्षा करते हुए जवाब में गोलियां चलाई, तो तीन में से दो गौ तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया और घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया. आरोपियों की पहचान पलवल के उटावड़ गांव निवासी आरिफ (उम्र-28 वर्ष) और नूंह के रोजका मेव गांव निवासी राशिद उर्फ यूसुफ उर्फ काके (उम्र-33 वर्ष) और आरिफ उर्फ मंडल (उम्र-27 वर्ष) निवासी गांव उटावड़ जिला पलवल के रूप में हुई.