हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एनकाउंटर के बाद गुरुग्राम पुलिस ने तीन गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो पैर में गोली लगने से घायल - ENCOUNTER IN GURUGRAM

Encounter In Gurugram: एनकाउंटर के बाद गुरुग्राम पुलिस ने तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. दो पैर में गोली लगने से घायल हो गए.

Encounter In Gurugram
Encounter In Gurugram (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 2, 2025, 8:44 AM IST

गुरुग्राम: बुधवार को गुरुग्राम पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो आरोपी घायल हो गए. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया. घायल गौ तस्करों को पुलिस ने सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस की जांच में पता चला है कि तीनों ने मिलकर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, पुलिस टीम पर हमला करने, ATM मशीन चोरी समेत 49 वारदातों को अंजाम दिया है.

गुरुग्राम में गौ तस्करी! गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 65 से एक कैंटर में 2 गाय चोरी की गई है. जिसके बाद अपराध शाखा ने पुलिस टीमों के साथ मिलकर कैंटर की तलाश करना शुरू किया. कुछ समय तलाश करने पर सूचना में बताई गई कैंटर गाड़ी गांव मेदवास के पास दिखाई दी जिसमें 2 गायें थी. जब पुलिस टीम ने कैंटर चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया, तो कैंटर चालक ने गाड़ी की स्पीड और तेज करके भागने की कोशिस की.

एनकाउंटर के बाद गुरुग्राम पुलिस ने तीन गौ तस्करों को किया गिरफ्तार (Etv Bharat)

पुलिस और गौ तस्करों में मुठभेड़: इसके बाद पुलिस की टीमों ने पीछा करके कैंटर को मेदवास गांव के पास घेर लिया. जिसके बाद कैंटर चालक व कंडक्टर साइड से उतरने वाले व्यक्तियों ने पुलिस की टीम पर गोली चला दी. जिसमें एक गोली पुलिस की कार की खिड़की में लगी. इसके बाद पुलिस की टीम गौ तस्करों को गोली ना चलकर सरेंडर करने को कहा और हवाई फायरिंग कर चेतावनी भी दी, लेकिन गौ तस्करों ने इसे इग्नोर कर दिया.

तीन में दो गौ तस्कर घायल: पुलिस टीम ने अपनी सुरक्षा करते हुए जवाब में गोलियां चलाई, तो तीन में से दो गौ तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया और घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया. आरोपियों की पहचान पलवल के उटावड़ गांव निवासी आरिफ (उम्र-28 वर्ष) और नूंह के रोजका मेव गांव निवासी राशिद उर्फ यूसुफ उर्फ काके (उम्र-33 वर्ष) और आरिफ उर्फ मंडल (उम्र-27 वर्ष) निवासी गांव उटावड़ जिला पलवल के रूप में हुई.

मुठभेड़ में हुए 10 राउंड फायर: इस मुठभेड़ में कुल 10 राउंड फायर हुए हैं. जिनमें से आरोपियों की तरफ 4 और पुलिस की तरफ से 6 फायर किए गए. पुलिस टीम ने आरोपियों द्वारा मामले में वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया कैंटर, 1 देसी कट्टा, 1 पिस्टल, 1 जिन्दा कारतूस, 10 खाली खोल कारतूस, 1 गाय और 1 बछड़ा बरामद किया है. 24 दिसंबर 2024 को आरोपियों ने थाना बिलासपुर गुरुग्राम क्षेत्र से गाय चोरी की थी.

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड: आरोपियों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी राशिद उर्फ युसूफ के खिलाफ गिरोहबंदी, हत्या, हत्या के प्रयास, गौ-तस्करी, लूट, पुलिस टीम पर हमला करके हत्या करने, ATM मशीन चोरी सहित विभिन्न संगीन वारदातों को अंजाम देने के 46 मामले दर्ज हैं. आरोपी आरिफ के खिलाफ हत्या के प्रयास व गौ-तस्करी करने के 3 मामले दर्ज हैं.

कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी पुलिस: इसके अलावा आरोपी राशिद उर्फ यूसुफ उर्फ काके ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर साल 2009 में गुरुग्राम में गौ-तस्करी की वारदात को अंजाम दिया था. जब आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस टीम ने पीछा किया, तो आरोपियों ने हीरो होंडा चौक के पास पुलिस की गाड़ी में सीधी टक्कर मारी, जिसमें गुरुग्राम पुलिस के EHC बाबूलाल शाहिद हो गए थे. आरोपी राशिद उर्फ यूसुफ व आरोपी आरिफ उपचाराधीन है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने बाद आरोपियों को इस मामले में नियमानुसार गिरफ्तार करके आरोपियों से गहनता पूर्वक पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हिसार में गजब की गुंडागर्दी, डंडे लेकर टोल पर पहुंचे बदमाश, जबरदस्ती हटाया बैरियर, कहा- टोल लिया तो... - HISAR TOLL WORKERS THREATEN

ABOUT THE AUTHOR

...view details