नूंह: जिले की पिनगवां थाना पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के गांव खानपुर घाटी में गौकशी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 180 किलो गौ-मांस और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले सामान को बरामद करने के साथ ही एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है.
बीफ के छोटे-छोटे टुकड़ों को बेचता था आरोपी : पिनगवां थाना प्रभारी सुभाष चंद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खानपुर घाटी गांव में अत्ताउल्लाह खान नाम का व्यक्ति गौकशी का धंधा करता है. बीफ के छोटे-छोटे टुकड़े कर उन्हें बिक्री करता है. वो, उसका भांजा और उसकी पत्नी तीनों आज गौकशी कर रहे हैं. इस पर पुलिस ने अताउल्लाह खान के घर पर छापा मारा, लेकिन पुलिस को देख अत्ताउल्लाह खान मौके से भाग चुका था.
भांजे और पत्नी को किया गिरफ्तार : उन्होंने बताया कि पुलिस ने अताउल्ला की पत्नी रुकसीन और उसके भांजे अशफाक को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान मौके से 180 किलोग्राम गौमांस, गौकशी करने व बेचने में काम आने वाले औजार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. गौमांस के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. कार्रवाई प्रोसीजर में चल रही है. आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : गौ-मांस नहीं था जिसके शक में भीड़ ने की थी युवक की हत्या, हरियाणा मॉब लिंचिंग में बड़ा खुलासा