गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज शिक्षक हत्याकांडसे जुड़ी एक बड़ी खबर है. हत्याकांड के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान हत्याकांड में शामिल शूटर को गोली लगी है. जख्मी को पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है.
रविवार सुबह की घटना: घटना जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के पिपराही पुल के पास रविवार की अहले सुबह की है. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश के पैर में गोली मारी और उसे दबोच लिया. जख्मी बदमाश की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला गांव निवासी रमेश यादव का 22 वर्षीय बेटा अभिषेक कुमार यादव के रूप में की गयी है.
खेत में छिपा रखा था हथियार:पुलिस को यह सूचना मिली थी कि शिक्षक अरविंद यादव हत्या में शामिल बदमाश अपने घर में ही छिपा है. पुलिस अपने दल बल के साथ भगवान टोला गांव पहुंची और हत्याकांड में शूटर की भूमिका निभाए अभिषेक कुमार यादव को गिरफ्तार किया. हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस ने पूछताछ की तब उसने पिपराही पुल के समीप एक खेत में मिट्टी के अंदर छिपाकर रखने की बात कही.