छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद एनकाउंटर: कुल्हाड़ी घाट के जंगल में नक्सली बना रहे थे पंचायत चुनाव के विरोध की प्लानिंग, तभी पहुंच गई फोर्स - ENCOUNTER IN GARIABAND

गरियाबंद नक्सल ऑपरेशन में अब तक 14 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है. आंकड़ा और बढ़ सकता है.

ENCOUNTER IN GARIABAND
गरियाबंद एनकाउंटर (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 22, 2025, 8:00 AM IST

Updated : Jan 22, 2025, 10:12 AM IST

गरियाबंद: पिछले कुछ दिनों से गरियाबंद में नक्सली ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं. साल 2025 की पहली मुठभेड़ गरियाबंद में ही 3 जनवरी को हुई. सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को मार गिराया गया. अब 19 जनवरी देर रात से जिले के मैनपुर क्षेत्र के कुल्हाड़ीघाट-भालूडिग्गी पहाड़ी पर मुठभेड़ जारी है. आज मुठभेड़ का चौथा दिन है. छत्तीसगढ़ पुलिस अधिकारियों के देर रात दिए बयान के मुताबिक मुठभेड़ चल रही है. इलाका काफी सघन होने के कारण सर्च ऑपरेशन में काफी समय लग रहा है.

गरियाबंद एनकाउंटर में छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ज्वाइंट फोर्स:रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने मंगलवार देर शाम गरियाबंद जिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गरियाबंद मुठभेड़ की जानकारी दी. आईजी ने बताया- 19 जनवरी की रात से कुल्हाड़ीघाट-भालूडिग्गी पहाड़ी के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. ई-30 गरियाबंद, कोबरा-207, सीआरपीएफ-65, 211 बटालियन व एसओजी जिला नुआपाड़ा (ओड़िशा) की ज्वाइंट फोर्स नक्सल ऑपरेशन के लिए भेजी गई थी.

गरियाबंद एनकाउंटर की जानकारी देते रायपुर आईजी (ETV Bharat Chhattisgarh)

मुठभेड़ में 14 नक्सलियों के शव मिले: मुठभेड़ के दौरान सर्च ऑपरेशन के दौरान 14 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें 6 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं. 15 हथियार मिले हैं. जिनमें इंसास, एसएलआर, 303, रिवॉल्वर, कारतूस, बीजेएल लॉन्चर मिले हैं. भारी मात्रा में कारतूस मिले हैं.

मुठभेड़ में मारे गए कई बड़े काडर:1 करोड़ के इनामी नक्सली के मारे जाने की खबर पर आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि बड़ा काडर मारा गया है लेकिन अभी इसकी शिनाख्त नहीं हुई है. बाकी के नक्सलियों की शिनाख्ती में पता चला है कि मारे गए ज्यादातर नक्सली ओडिशा स्टेट कमेटी, एसडी एरिया कमेटी के काडर है. नक्सलियों की शिनाख्ती जारी है. मुठभेड़ अभी भी जारी है. जिससे नक्सलियों के ढेर होने की संख्या और बढ़ सकती है.

मुठभेड़ में अब तक कितने जवान जख्मी: आईजी मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में दो जवान घायल है. सोमवार को कोबरा का जवान घायल हुआ था और मंगलवार को एसओजी का जवान घायल हुआ है. दोनों जवान खतरे से बाहर है. उनका रायपुर में इलाज चल रहा है.

नक्सलियों के फोटो और डायरी मिली: आईजी ने कहा कि नक्सलियों के लिए बड़ी क्षति हुई है. सीनियर काडर और दूसरे सदस्य मारे गए हैं. सर्च ऑपरेशन में जो डॉक्यूमेंटस मिले हैं उससे पता चल रहा है कि उनकी दूसरे एरिया में बढ़ने की चर्चा थी. पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की भी योजना नक्सलियों की थी. नक्सलियों के पास से कई लोगों की फोटो मिली है. साथ ही डायरी भी मिली है. पुलिस उन फोटो की पहचान और डायरयों में लिखें जानकारी के आधार पर नक्सलियों के शहरी और ग्रामीण नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.

काफी घने जंगल में मुठभेड़: आईजी ने बताया कि गरियाबंद बॉर्डर से 10 किलोमीटर अंदर 25 से 30 नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. कुल्हाड़ीघाट-भालूडिग्गी पहाड़ी काफी घना जंगल है. पूरे जंगल में माइंस और आईईडी लगे हुए हैं. जिससे जवानों को ऑपरेशन को अंजाम देने में काफी मुश्किल हुई. वहां दिन में भी विजिबिलिटी काफी कम थी. लेकिन जवानों ने काफी बहादुरी के साथ नक्सलियों को घेर कर रखा और ऑपरेशन को अंजाम दिया. सर्चिंग अभी भी जारी है. जवान तैनात है.

साल 2025 में मुठभेड़:

  1. गरियाबंद में साल की पहली मुठभेड़: 3 जनवरी को गरियाबंद जिले के इंदागांव थाना क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. 3 नक्सली ढेर हुए.
  2. अबूझमाड़ मुठभेड़: 5जनवरी कोसाल की दूसरी मुठभेड़ अबूझमाड़ के जंगल में हुई. दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की फोर्स ज्वाइंट ऑपरेशन पर निकली. जिनमें 5 नक्सली ढेर हुए.
  3. सुकमा एनकाउंटर: 9 जनवरी को सुकमा बीजापुर जिले बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए.
  4. बीजापुर मुठभेड़:12 जनवरी को बीजापुर के मद्देड़ में मुठभेड़ में तीन वर्दीधारी नक्सली मारे गए.
  5. बीजापुर एनकाउंटर:17 जनवरी को बीजापुर सुकमा बॉर्डर पर मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए.

बस्तर में साल 2024 में मुठभेड़ :

  1. सुकमा में 10 नक्सली ढेर: 22 नवंबर 2024 को जवानों ने एनकाउंटर में 10 माओवादियों को मार गिराया. मुठभेड़ में नक्सली कमांडर भी मारा गया.
  2. अबूझमाड़ में 5 नक्सली ढेर: 16 नवंबर 2024 को बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान 5 नक्सली ढेर हुए. मुठभेड़ नारायणपुर और कांकेर के बार्डर में हुई.
  3. अबूझमाड़ में मारे गए 38 नक्सली : 4 अक्टूबर 2024 को छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मुठभेड़ में जवानों ने 38 नक्सलियों को अबूझमाड़ के जंगलों में ढेर किया.
  4. दंतेवाड़ा में 9 माओवादी ढेर: 3 सितंबर 2024 को दंतेवाड़ा एनकाउंटर में 9 माओवादी ढेर
  5. नारायणपुर में 5 नक्सली मारे गए: 2 जुलाई 2024 को नारायणपुर में मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए.
  6. अबूझमाड़ में 8 नक्सली मारे गए: 15 जून 2024 को अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 8 माओवादी मारे गए. ड्यूटी के दौरान 1 जवान शहीद हो गया, 2 जवान घायल हुए.
  7. नारायणपुर में 6 नक्सली ढेर: 7 जुलाई 2024 को ज्वाइंट ऑपरेशन में पीएलजीए के 6 माओवादी नारायणपुर में ढेर हुए.
  8. दंतेवाड़ा,बीजापुर, नारायणपुर बार्डर पर 8 नक्सली ढेर: 23 मई 2024 को नक्सल प्रभावित नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर के बॉर्डर एरिया में हुई मुठभेड़ में 8 हार्डकोर नक्सली मारे गए.
  9. गंगालूर में 12 माओवादी मारे गए:10 मई 2024 को बीजापुर के गंगालूर में सुरक्षाकर्मियों ने 12 माओवादियों को मार गिराया.
  10. नारायणपुर कांकेर बार्डर पर एनकाउंटर: 30 अप्रैल 2024 को नारायणपुर और कांकेर बॉर्डर में हुए मुठभेड़ में 9 हार्डकोर नक्सली मारे गए.
  11. कांकेर में 29 नक्सली मारे गए:16 अप्रैल 2024 को कांकेर में जवानों ने 29 नक्सलियों को ढेर किया. मारे गए माओवादियों में कई इनामी नक्सली शामिल थे.
  12. बीजापुर में 13 नक्सली ढेर: 2 अप्रैल 2024 को बीजापुर में फोर्स ने 13 माओवादियों को ढेर कर दिया.
  13. बीजापुर में 6 नक्सली मारे गए:27 मार्च 2024 को बीजापुर में 6 नक्सली मारे गए.
  14. बीजापुर में 4 नक्सली ढेर: 27 फरवरी को बीजापुर में जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सली IED प्लांट कर रहे थे. मौके पर पहुंचे जवानों ने 4 माओवादियों को मार गिराया.
  15. नारायणपुर में 2 नक्सली ढेर: तीन फरवरी को नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने 2 माओवादियों को मार गिराया.
गरियाबंद मुठभेड़ में अबतक 14 नक्सली ढेर, भालू डिग्गी जंगल में मुठभेड़ जारी
नक्सलवाद गिन रहा अंतिम सांसें, हार्डकोर लीडरों के मारे जाने से माओवादी हुए सुस्त, जवानों का जोश हाई
बीजापुर नक्सल एनकाउंटर, नक्सलियों का कबूलनामा मारे गए 18 नक्सली, बस्तर आईजी बोले लाल आतंक को बड़ा नुकसान
Last Updated : Jan 22, 2025, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details