नई दिल्ली:बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ होने की बात सामने आई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अलीपुर में एक चिकन व्यापारी की हत्या करने के इरादे से आए बदमाशों ने व्यापारी की गाड़ी पर फायरिंग की थी. बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटना में चिकन व्यापारी को गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस तुंरत मौके पर पहुंची, जिसके बाद उन्होंने काफी दूर तक बदमाशों का पीछा किया. हालांकि बदमाशों ने सरेंडर करने के बजाए पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग कर दी. इसपर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिसमें दो बदमाशों को गोली लग गई. पुलिस तीन में से दो बदमाशों को दबोचने में सफल रही. वहीं एक बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गया.