गाजीपुर:गाजीपुर के जंगीपुर थाना क्षेत्र के देवकठिया गांव के पास पुलिस और शातिर चोर गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल चोर समेत, 4 चोरों को मौके से दबोच लिया गया. पकड़े गए शातिर चोर गैंग के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस व खोखा के साथ चोरी किए लाखों की ज्वैलरी, 38227 रूपये नगदी के साथ मंदिर का घण्टा, आटो रिक्शा और बाइक बरामद किया गया है.
इस बात की पुष्टि सीओ सिटी सुधारकर पाण्डेय ने की है. दरअसल मुखबीर खास की सूचना पर जंगीपुर थाने व सदर कोतवाली की पुलिस ने देवकठिया गांव के खंडहर बने विद्यालय में घेरा बंदी कर चोर गैंग के 4 शातिर चोरों को दबोच लिया.
पकड़े गए चोरों में विष्णु कश्यप पुत्र शिव शंकर कश्यप, इम्तियाज़ पुत्र दील मोहम्मद सलमानी, शाहिद खान पुत्र कमाल खान उर्फ कल्लू और राजा उर्फ राज खान पुत्र राजू खान शामिल है. पकड़े गए शातिर चोर कोतवाली और जंगीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है.