नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में चेकिंग अभियान के तहत पुलिस का 10000 के इनामी बदमाश से मुठभेड़ का मामला सामने आया है.मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा कारतूस और बाइक बरामद किया है.
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी वाहन चेकिंग अभियान के तहत बिसरख पुलिस निराला स्टेट गोल चक्कर पर शनिवार शाम चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को एक संदिग्ध बाइक पर आता हुआ दिखाई दिया. जब पुलिस ने उसको रोकने का प्रयास किया तो वह वहां से भागने लगा. पुलिस के द्वारा पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. मुठभेड़ में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी है जिसे घायल अवस्था मे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि बिसरख पुलिस की शुक्रवार शाम बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बदमाश की पहचान जिला हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के लुहारी गांव निवासी गजेंद्र उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है. जिस पर बिसरख पुलिस के द्वारा ₹10000 का इनाम घोषित किया गया था. बदमाश के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक बाइक सुपर स्प्लेंडर बरामद किया है.