नई दिल्ली/नोएडा :गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट सड़कों पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए हर रोज अभियान चला रही है. इसके तहत तीन थाना क्षेत्रों में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें चार बदमाशों को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए. घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इन बदमाशों के कब्जे से 24 मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
पहला एनकाउंटर सेक्टर 121 पर :पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच पहला एनकाउंटर थाना फेस-3 पुलिस द्वारा क्लियो काउंटी तिराहा सेक्टर 121 पर चेकिंग के दौरान हुआ. जिसमें पुलिस की गोली लगने से रीशू और अमित कुमार घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनके कब्जे से 2 तमंचा, कारतूस, 14 लूट के मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद की गई है.
डीएलएफ मॉल की तरफ जाने वाले तिराहे पर एनकाउंटर :दूसरा एनकाउंटर थाना सेक्टर 20 की पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच अट्टा पीर से डीएलएफ मॉल की तरफ जाने वाले तिराहे पर हुआ. जिसमें पुलिस की गोली लगने से नीरज नाम के शातिर चेन स्नैचर घायल हो गया, उसका साथी मौके से भाग गया. फरार बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.