दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा पुलिस से मुठभेड़ में पकड़े गए दो बदमाश, एक को लगी गोली - NOIDA PHASE 3 ENCOUNTER

नोएडा थाना फ़ेस 3 में पुलिस चेकिंग के दौरान दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. बदमाशों ने जवाबी फायरिंग भी की.

मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को पकड़ा गया.
मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को पकड़ा गया. (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 22, 2024, 10:57 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के थाना फ़ेस 3 क्षेत्र के गढ़ी क्षेत्र में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. घटना तब हुई जब पुलिस क्षेत्र में बैरियर लगा कर संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों को चेक कर रही थी. उसी समय बाइक पर सवार बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक मे जा रहे थे. पुलिस के रोकने पर बदमाश पुलिस पार्टी पर गोली चलाने लगे. जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश को गोली लगी और दूसरा कॉम्बिंग मे पकड़ा गया.

थाना फेस-3 पुलिस और स्नैचिंग करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ :नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस द्वारा ममूरा बिजली घर चौराहे पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया. वह नही रुके और अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए तेजी से गढ़ी गोल चक्कर की तरफ भागने लगे.

नोएडा स्नैचिंग करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़, ,एक घायल (ETV BHARAT)

अपराधियों के पास से हथियार बरामद :पीछा करने पर बदमाशों की मोटरसाइकिल असंतुलित होने के कारण गिर गई, बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगने से वो घायल हो गया. वहीं, दूसरे बदमाश को कांबिग के दौरान पकड़ लिया गया. बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, 2 जिंदा कारतूस व एक तमंचा .315 बोर, 1 जिंदा कारतूस .315 बोर व 1 खोखा कारतूस .315 बोर तथा थाना फेस-3 से चोरी हुई मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस बरामद हुई है.

कांबिंग के दौरान पकड़े गए बदमाशों की हुई पहचान :डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ घायल बदमाश की पहचान आकाश जादौन निवासी श्याम पार्क, थाना साहिबाबाद, जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है. एक बदमाश की पहचान आकाश राजपूत निवासी न्यू पाईप लाईन, निकट मोनू धाम, थाना लोनी बार्डर, जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें :

गाजियाबाद: हत्या के आरोपियों के साथ पुलिस मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दूसरा घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details