नई दिल्ली/नोएडा: NCR में बदमाशों को काबू करने के लिए पुलिस ने जोर शोर से अभियान चलाया हुआ है. नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने खोड़ा तिराहा के पास चेकिंग अभियान में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. दरअसल पुलिस की ओर से चेकिंग की जा रही थी तभी इस बदमाश को रुकने का इशारा किया गया लेकिन रुकने की बजाय बदमाश ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी. जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया.
ये पूरी मुठभेड़ सेक्टर 62 के पास हुई. पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया और घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की तो बाइक सवार ने पुलिस पार्टी पर गोली चलाई जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की.इस कार्रवाई में बाइक सवार के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया. शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि घायल बाइक सवार शातिर किस्म का बदमाश है. जो लूट चोरी सहित कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. नोएडा और गाजियाबाद में उसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि ये बदमाश अब तक एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है.
थाना सेक्टर-58 पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़
इस बदमाश का नाम और पता सुभाष नेगी, पुत्र कुंवर सिंह नेगी निवासी संगम पार्क, खोडा कॉलोनी, थाना खेाडा, जिला गाजियाबाद है. जिसे पैर में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से 1 तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस और 1 खोखा, चोरी की एक मोटरसाइकिल स्पलेंडर बरामद हुई है. इससे पूर्व भी आरोपी थाना सेक्टर-58, सेक्टर-24, नोएडा, सूरजपुर, खोडा जनपद गाजियाबाद, से लूट चोरी के मुकदमे में जेल जा चुका है. आरोपी पर पूर्व में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.