ETV Bharat / state

आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर तक जाम से मिली मुक्ति, CM आतिशी ने फ्लाईओवर का किया उद्घाटन - ANAND VIHAR APSARA BORDER FLYOVER

आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर के बीच फ्लाईओवर का आज उद्घाटन किया गया. फ्लाईओवर के शुभारंभ के साथ दिल्ली की तरक्की को नई रफ्तार मिलेगी.

आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर तक जाम से मुक्ति
आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर तक जाम से मुक्ति (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 25, 2024, 5:34 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर जाने वाली सड़क पर बनी 6 लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस मौके पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल, सीएम आतिशी और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. आतिशी ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी और स्थानीय लोगों क़ो फ्लाईओवर के उद्घाटन की बधाई दी.

सीएम आतिशी ने कहा कि करीब सवा दो किलोमीटर का यह फ्लाईओवर लोगों को जाम से मुक्ति दिलाएगा. उन्होंने बताया कि आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर तक जाने वाली सड़क पर तीन रेड लाइट था. जिसकी वजह से लोगों को घंटो जाम से जूझना पड़ता था. लेकिन अब लोगों को एक घंटा लगने वाली जाम से राहत मिलेगी. घंटे का सफर चंद मिनट में पूरा हो जाएगा, इससे पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली में रहने वाले लोगों को बहुत फायदा होगा.

"आज आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर के बीच फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया. यह इलाका पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली के ट्रैफिक की दृष्टि से सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक है. पीक ट्रैफिक ऑवर्स के दौरान यहां से क्रॉस करने में घंटों लग जाते थे और इससे लोगों को लगातार परेशानी होती थी. आज हम इस फ्लाईओवर का उद्घाटन कर रहे हैं.इससे पूरे इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होगा. पेट्रोल और डीजल की भी बचत होगी. शहर को प्रदूषित करने वाले कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में भी कमी आएगी"- आतिशी, सीएम दिल्ली

सीएम आतिशी ने कहा कि इस फ्लाईओवर से रोजाना डेढ़ लाख लोगों का फायदा होगा. रोजाना 40 हजार 300 लीटर पेट्रोल का बचत होगी. जिससे प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिलेगा. पिछले 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिल्ली में न सिर्फ सहूलियत दे रही है बल्कि इंफ्रास्ट्रक्चर को भी डेवलप किया जा रहा है, जो देश में नई मिसाल कायम कर रहे हैं.

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी प्रोजेक्ट में देरी और दोगुनी, तीन गुनी लागत आम बात है. लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार ने जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है, समय से पहले बनाया है और कम लागत से बनाया है. आनंद विहार फ्लाईओवर का अनुमानित लागत 372 करोड़ था, लेकिन इसे 347 करोड़ में बनाकर पूरा कर लिया गया, जिसमें 25 करोड़ रुपए की बचत हुई है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर जाने वाली सड़क पर बनी 6 लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस मौके पर दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल, सीएम आतिशी और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. आतिशी ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी और स्थानीय लोगों क़ो फ्लाईओवर के उद्घाटन की बधाई दी.

सीएम आतिशी ने कहा कि करीब सवा दो किलोमीटर का यह फ्लाईओवर लोगों को जाम से मुक्ति दिलाएगा. उन्होंने बताया कि आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर तक जाने वाली सड़क पर तीन रेड लाइट था. जिसकी वजह से लोगों को घंटो जाम से जूझना पड़ता था. लेकिन अब लोगों को एक घंटा लगने वाली जाम से राहत मिलेगी. घंटे का सफर चंद मिनट में पूरा हो जाएगा, इससे पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली में रहने वाले लोगों को बहुत फायदा होगा.

"आज आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर के बीच फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया. यह इलाका पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली के ट्रैफिक की दृष्टि से सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक है. पीक ट्रैफिक ऑवर्स के दौरान यहां से क्रॉस करने में घंटों लग जाते थे और इससे लोगों को लगातार परेशानी होती थी. आज हम इस फ्लाईओवर का उद्घाटन कर रहे हैं.इससे पूरे इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होगा. पेट्रोल और डीजल की भी बचत होगी. शहर को प्रदूषित करने वाले कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में भी कमी आएगी"- आतिशी, सीएम दिल्ली

सीएम आतिशी ने कहा कि इस फ्लाईओवर से रोजाना डेढ़ लाख लोगों का फायदा होगा. रोजाना 40 हजार 300 लीटर पेट्रोल का बचत होगी. जिससे प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिलेगा. पिछले 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिल्ली में न सिर्फ सहूलियत दे रही है बल्कि इंफ्रास्ट्रक्चर को भी डेवलप किया जा रहा है, जो देश में नई मिसाल कायम कर रहे हैं.

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी प्रोजेक्ट में देरी और दोगुनी, तीन गुनी लागत आम बात है. लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार ने जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है, समय से पहले बनाया है और कम लागत से बनाया है. आनंद विहार फ्लाईओवर का अनुमानित लागत 372 करोड़ था, लेकिन इसे 347 करोड़ में बनाकर पूरा कर लिया गया, जिसमें 25 करोड़ रुपए की बचत हुई है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.