ETV Bharat / state

प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल और सीएम आतिशी की आरोपों पर दी सफाई, कहा- मैं अब रुकने वाला नहीं हूं - PARVESH VERMA GAVE CLARIFICATION

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि 'आप' नेताओं को लोगों की चिंता करते देख अच्छा लग रहा है.

प्रवेश वर्मा ने आरोपों पर दी सफाई
प्रवेश वर्मा ने आरोपों पर दी सफाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 25, 2024, 5:52 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को पूर्व भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया. इसपर प्रवेश वर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का ट्वीट देखा. वह तब मुख्यमंत्री बनी थीं, जब दिल्ली सरकार का मंत्रिमंडल तिहाड़ जेल में था. आप सांसद संजय सिंह भी मेरे घर के आगे पीछे घूम रहे हैं. आम आदमी पार्टी के इतने बड़े नेताओं को नई दिल्ली विधानसभा की चिंता करते हुए देख रहा हूं और मुझे यह अच्छा लग रहा है.

उन्होंने कहा, आज से लगभग 25 वर्ष पहले मेरे पिताजी द्वारा राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था का निर्माण किया गया था. जब गुजरात में भूकंप आया था, वहां हमने दो गांव का निर्माण किया था और लगभग 2000 से अधिक मकान बनाए थे. इसके बाद ओडिशा में भूकंप के बाद भी हमारी संस्था ने वहां चार गांव वहां पर बसाए थे, जिसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति स्व. अब्दुल कलाम ने किया था. इतना ही नहीं, करगिल युद्ध के बाद भी शहीदों के परिवारों को दिल्ली में बुलाकर एक-एक लाख रुपए की राशि दी गई थी.

शराब को लेकर साधा निशाना: भाजपा नेता ने कहा, मेरी संस्था बहुत पुरानी है और मेरे पिताजी ने मुझे सिखाया कि जो भी जरूरतमंद होते हैं उनकी मदद करनी है. कोविड काल में भी संस्था की तरफ से 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मैं जहां से सांसद था वहां एक-एक गांव और कॉलोनी में मुफ्त में दिए थे. साथ ही अस्थाई कोविड सेंटर खोलकर लोगों की जान बचाई. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आज मुझे खुशी है कि मैं गरीब माता बहनों की सहायता कर रहा हूं. मैं शराब नहीं बांट रहा, न ही मैं अपना शीश महल बना रहा हूं.

मैं सारी माता-बहनों को कहना चाहता हूं कि चाहे अरविंद केजरीवाल जितना मर्जी शोर मचा लें, मैं अब रुकने वाला नहीं हूं. चाहे उनकी पेंशन की बात हो उनके घर की समस्याओं की बात हो, आपका बेटा और आपका भाई हमेशा आपके लिए खड़ा मिलेगा. आज ये लोग महिला सम्मान की बात करते हैं, हमने देखा है कि कैसे उनकी महिला नेत्री, स्वाति मालीवाल से दुर्व्यवहार किया गया था.

यह है मामला: गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने और मुख्यमंत्री आतिशी ने X पोस्ट डालकर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर निशाना साधा था. मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा था कि ED और CBI को तुरंत रेड कर के पैसे बरामद कर प्रवेश वर्मा को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए. वहीं केजरीवाल ने X पर लिखा कि हर जगह लोगों ने बताया कि ये लोग खुले आम वोट खरीद रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

YEAR ENDER 2024: साल 2024 की वो 10 बड़ी घटनाएं, जो आम आदमी पार्टी के लिए बनी चुनौती

केजरीवाल की महिला सम्मान और संजीवनी योजना के खिलाफ, सरकार के ही विभाग ने जारी किया नोटिस, कहा नहीं है ऐसी कोई योजना

योजना विवाद पर दिल्ली CM बोलीं, बीजेपी के इशारे पर छपे नोटिस, केजरीवाल ने किया आतिशी की गिरफ्तारी का दावा

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को पूर्व भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया. इसपर प्रवेश वर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का ट्वीट देखा. वह तब मुख्यमंत्री बनी थीं, जब दिल्ली सरकार का मंत्रिमंडल तिहाड़ जेल में था. आप सांसद संजय सिंह भी मेरे घर के आगे पीछे घूम रहे हैं. आम आदमी पार्टी के इतने बड़े नेताओं को नई दिल्ली विधानसभा की चिंता करते हुए देख रहा हूं और मुझे यह अच्छा लग रहा है.

उन्होंने कहा, आज से लगभग 25 वर्ष पहले मेरे पिताजी द्वारा राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था का निर्माण किया गया था. जब गुजरात में भूकंप आया था, वहां हमने दो गांव का निर्माण किया था और लगभग 2000 से अधिक मकान बनाए थे. इसके बाद ओडिशा में भूकंप के बाद भी हमारी संस्था ने वहां चार गांव वहां पर बसाए थे, जिसका उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति स्व. अब्दुल कलाम ने किया था. इतना ही नहीं, करगिल युद्ध के बाद भी शहीदों के परिवारों को दिल्ली में बुलाकर एक-एक लाख रुपए की राशि दी गई थी.

शराब को लेकर साधा निशाना: भाजपा नेता ने कहा, मेरी संस्था बहुत पुरानी है और मेरे पिताजी ने मुझे सिखाया कि जो भी जरूरतमंद होते हैं उनकी मदद करनी है. कोविड काल में भी संस्था की तरफ से 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मैं जहां से सांसद था वहां एक-एक गांव और कॉलोनी में मुफ्त में दिए थे. साथ ही अस्थाई कोविड सेंटर खोलकर लोगों की जान बचाई. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आज मुझे खुशी है कि मैं गरीब माता बहनों की सहायता कर रहा हूं. मैं शराब नहीं बांट रहा, न ही मैं अपना शीश महल बना रहा हूं.

मैं सारी माता-बहनों को कहना चाहता हूं कि चाहे अरविंद केजरीवाल जितना मर्जी शोर मचा लें, मैं अब रुकने वाला नहीं हूं. चाहे उनकी पेंशन की बात हो उनके घर की समस्याओं की बात हो, आपका बेटा और आपका भाई हमेशा आपके लिए खड़ा मिलेगा. आज ये लोग महिला सम्मान की बात करते हैं, हमने देखा है कि कैसे उनकी महिला नेत्री, स्वाति मालीवाल से दुर्व्यवहार किया गया था.

यह है मामला: गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने और मुख्यमंत्री आतिशी ने X पोस्ट डालकर भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर निशाना साधा था. मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा था कि ED और CBI को तुरंत रेड कर के पैसे बरामद कर प्रवेश वर्मा को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए. वहीं केजरीवाल ने X पर लिखा कि हर जगह लोगों ने बताया कि ये लोग खुले आम वोट खरीद रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

YEAR ENDER 2024: साल 2024 की वो 10 बड़ी घटनाएं, जो आम आदमी पार्टी के लिए बनी चुनौती

केजरीवाल की महिला सम्मान और संजीवनी योजना के खिलाफ, सरकार के ही विभाग ने जारी किया नोटिस, कहा नहीं है ऐसी कोई योजना

योजना विवाद पर दिल्ली CM बोलीं, बीजेपी के इशारे पर छपे नोटिस, केजरीवाल ने किया आतिशी की गिरफ्तारी का दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.