ETV Bharat / state

दिल्ली के इस रेस्टोरेंट के चने भटूरे है बेहद फेमस, राहुल गांधी भी कर चुके हैं टेस्ट, जानिए क्या है ऐसा खास? - CHANA BHATURE IN DELHI

चना भटूरे के लिए मशहूर क्वालिटी रेस्टोरेंट, जहां 50 वर्षों से छोले भटूरे खाती है एक महिला,मुंबई से भी आते हैं चना भटूरे के शौकीन

मुंबई से भी दिल्ली आते हैं चना भटूरे खाने के शौकीन
मुंबई से भी दिल्ली आते हैं चना भटूरे खाने के शौकीन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 25, 2024, 2:35 PM IST

नई दिल्ली: वैसे तो दिल्ली के छोले, कुलचे व कचोरी से लेकर मोमोज तक सभी फेमस हैं, लेकिन इन सबके अलावा यहां एक और चीज फेमस है चने भटूरे. हम बात कर रहे हैं दिल्ली के कनॉट प्लेस की, जहां क्वालिटी रेस्टोरेंट है. ये वहीं रेस्टोरेंट है जहां राहुल गांधी ने पिछले दिनों यहां चने भटूरे टेस्ट किए थे. तो आइए जानिए कब से स्थित है ये रेस्टोरेंट और क्यों मशहूर हैं यहाँ के चना भटूरे?

राहुल गांधी को पसंद हैं चना भटूरे!
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दिल्ली के ज़ायकों के शौकीन हैं. इसकी एक झलक बीते रविवार देखने को मिली. जब वह कनॉट प्लेस के क्वालिटी रेस्टोरेंट पहुंचे. रेस्टोरेंट की कुछ तस्वीरें भी राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. राहुल गांधी ने जहां क्वालिटी रेस्टोरेंट में चना भटूरे खाए तो वहीं सोनिया गांधी ने आइक्रीम का स्वाद चखा. उनके साथ प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटी मिराया और सास मैरीन वाड्रा भी मौजूद थी.

चना भटूरे के लिए मशहूर दिल्ली का क्वालिटी रेस्टोरेंट (ETV Bharat)

कनॉट प्लेस की रीगल बिल्डिंग स्थित यह रेस्टोरेंट 1940 से अपने स्वाद और पारंपरिक स्वाद के लिए चर्चित है. इस रेस्टोरेंट के चने भटूरे बेहद मशहूर हैं. दिल्ली के क्वालिटी रेस्टोरेंट का मालिकाना हक क्वालिटी ग्रुप के पास है. दिल्ली वालों को भी इनके छोले भटूरे काफी पसंद हैं. कई लोग तो ऐसे हैं जो महीने में दो बार यहां के छोले भटूरे खाने जरूर आते हैं.

देशी घी के हैं छोले भटूरे या चना भटूरे
देशी घी के हैं छोले भटूरे या चना भटूरे? (ETV Bharat)

50 वर्षों से छोले भटूरे खा रही महिला ने बताया-टेस्ट में आज तक नहीं आया कोई बदलाव
50 वर्षों से क्वालिटी के चने भटूरे खाने वाली जोगिंदर चड्डा ने बताया कि वह जब जब इस रेस्टोरेंट में आती हैं तो चना भटूरे जरूर खाती हैं. 50 वर्षों में चने भटूरे के जायके में कोई बदलाव नहीं आया, लेकिन समय बदलने के साथ-साथ कीमत बढ़ गयी है. अभी 15 दिन पहले भी वह यहां चना भटूरे खाने आई थीं. इस बार वह अपनी बेटी और दामाद को भी साथ लाई. वहीं उनकी कोशिश रहती है कि महीने में एक बार जरूर यहां के चने भटूरे खाएं.

मुंबई से भी दिल्ली आते हैं चना भटूरे खाने के शौकीन
राहुल गांधी ने भी चखे इस जगह के चना भटूरे (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें: दिल्ली के प्रतिष्ठित रेस्तरां में राहुल गांधी ने परिवार संग लंच किया, लोगों को दी सलाह

MP News: खाने से पहले सावधान! छोले-कुलचे में मिले मांस के टुकड़े, गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ी लापरवाही

मुंबई के पर्यटक भी हैं शौकीन
मुंबई से दिल्ली घूमने आये हरप्रीत सिंह सेठी ने बताया ''वह जब भी दिल्ली आते हैं तो यहां के छोले भटूरे ज़रूर खाते हैं. उन्होंने कहा कि सरदारों में छोले भटूरे काफी हिट होते हैं, यही वजह है जो वह फिट रहते हैं. करीब 5 वर्ष पहले उन्होंने पहली बार क्वालिटी के छोले भटूरे खाये थे. तभी से यहाँ का ज़ायका उनकी ज़बान पर छा गया है. जो हर बार उनको यहाँ खींच लाता है. यहाँ छोले भटूरे के अलावा भी कई और लज़ीज़ चीज़े मिलती हैं. जिनका स्वाद भी लाजवाब है''.

देशी घी के छोले भटूरे या चना भटूरे?
पहली बार क्वालिटी के चने भटूरे चखने वाली तोशी ने बताया कि उन्होंने अपने जानने वालों से कई बार इस रेस्टोरेंट की तारीफ सुनी थी. सच में इनका स्वाद लाजवाब है. सभी को एक बार यहां के छोले भटूरे जरूर खाने चाहिए. बता दें कि क्वालिटी रेस्टोरेंट में छोले भटूरे को चने भटूरे के नाम से ऑडर किया जाता है. जिसमे चने की कीमत 495 रुपए हैं वहीं बाजार में मिलने वाले सामान्य भटूरे से बड़े साइज के एक भटूरे की कीमत 130 रुपए हैं. यहां तैयार होने वाले सभी जायकों को देशी घी में पकाया जाता है. साथ ही इस रेस्टोरेंट में एक साथ 94 से 95 लोग बैठ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

तीन पीढ़ियां चखा रहीं दिल्ली को छोले-भटूरे का स्वाद

नाेएडा में छोले भटूरे के बकाये पैसे को लेकर दो महिलाओं के बीच चले लात घूंसे

कभी खाए हैं आलू से भरे छोले-भटूरे, दिल्ली के इस इलाके में मौजूद है करीब 40 साल पुराना जायका

छोले भटूरे बेचने वाले के लिए मुसीबत बन गए 105 रुपये, अकाउंट हो गया फ्रीज, अब दिल्ली हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत

नई दिल्ली: वैसे तो दिल्ली के छोले, कुलचे व कचोरी से लेकर मोमोज तक सभी फेमस हैं, लेकिन इन सबके अलावा यहां एक और चीज फेमस है चने भटूरे. हम बात कर रहे हैं दिल्ली के कनॉट प्लेस की, जहां क्वालिटी रेस्टोरेंट है. ये वहीं रेस्टोरेंट है जहां राहुल गांधी ने पिछले दिनों यहां चने भटूरे टेस्ट किए थे. तो आइए जानिए कब से स्थित है ये रेस्टोरेंट और क्यों मशहूर हैं यहाँ के चना भटूरे?

राहुल गांधी को पसंद हैं चना भटूरे!
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दिल्ली के ज़ायकों के शौकीन हैं. इसकी एक झलक बीते रविवार देखने को मिली. जब वह कनॉट प्लेस के क्वालिटी रेस्टोरेंट पहुंचे. रेस्टोरेंट की कुछ तस्वीरें भी राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. राहुल गांधी ने जहां क्वालिटी रेस्टोरेंट में चना भटूरे खाए तो वहीं सोनिया गांधी ने आइक्रीम का स्वाद चखा. उनके साथ प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटी मिराया और सास मैरीन वाड्रा भी मौजूद थी.

चना भटूरे के लिए मशहूर दिल्ली का क्वालिटी रेस्टोरेंट (ETV Bharat)

कनॉट प्लेस की रीगल बिल्डिंग स्थित यह रेस्टोरेंट 1940 से अपने स्वाद और पारंपरिक स्वाद के लिए चर्चित है. इस रेस्टोरेंट के चने भटूरे बेहद मशहूर हैं. दिल्ली के क्वालिटी रेस्टोरेंट का मालिकाना हक क्वालिटी ग्रुप के पास है. दिल्ली वालों को भी इनके छोले भटूरे काफी पसंद हैं. कई लोग तो ऐसे हैं जो महीने में दो बार यहां के छोले भटूरे खाने जरूर आते हैं.

देशी घी के हैं छोले भटूरे या चना भटूरे
देशी घी के हैं छोले भटूरे या चना भटूरे? (ETV Bharat)

50 वर्षों से छोले भटूरे खा रही महिला ने बताया-टेस्ट में आज तक नहीं आया कोई बदलाव
50 वर्षों से क्वालिटी के चने भटूरे खाने वाली जोगिंदर चड्डा ने बताया कि वह जब जब इस रेस्टोरेंट में आती हैं तो चना भटूरे जरूर खाती हैं. 50 वर्षों में चने भटूरे के जायके में कोई बदलाव नहीं आया, लेकिन समय बदलने के साथ-साथ कीमत बढ़ गयी है. अभी 15 दिन पहले भी वह यहां चना भटूरे खाने आई थीं. इस बार वह अपनी बेटी और दामाद को भी साथ लाई. वहीं उनकी कोशिश रहती है कि महीने में एक बार जरूर यहां के चने भटूरे खाएं.

मुंबई से भी दिल्ली आते हैं चना भटूरे खाने के शौकीन
राहुल गांधी ने भी चखे इस जगह के चना भटूरे (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें: दिल्ली के प्रतिष्ठित रेस्तरां में राहुल गांधी ने परिवार संग लंच किया, लोगों को दी सलाह

MP News: खाने से पहले सावधान! छोले-कुलचे में मिले मांस के टुकड़े, गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ी लापरवाही

मुंबई के पर्यटक भी हैं शौकीन
मुंबई से दिल्ली घूमने आये हरप्रीत सिंह सेठी ने बताया ''वह जब भी दिल्ली आते हैं तो यहां के छोले भटूरे ज़रूर खाते हैं. उन्होंने कहा कि सरदारों में छोले भटूरे काफी हिट होते हैं, यही वजह है जो वह फिट रहते हैं. करीब 5 वर्ष पहले उन्होंने पहली बार क्वालिटी के छोले भटूरे खाये थे. तभी से यहाँ का ज़ायका उनकी ज़बान पर छा गया है. जो हर बार उनको यहाँ खींच लाता है. यहाँ छोले भटूरे के अलावा भी कई और लज़ीज़ चीज़े मिलती हैं. जिनका स्वाद भी लाजवाब है''.

देशी घी के छोले भटूरे या चना भटूरे?
पहली बार क्वालिटी के चने भटूरे चखने वाली तोशी ने बताया कि उन्होंने अपने जानने वालों से कई बार इस रेस्टोरेंट की तारीफ सुनी थी. सच में इनका स्वाद लाजवाब है. सभी को एक बार यहां के छोले भटूरे जरूर खाने चाहिए. बता दें कि क्वालिटी रेस्टोरेंट में छोले भटूरे को चने भटूरे के नाम से ऑडर किया जाता है. जिसमे चने की कीमत 495 रुपए हैं वहीं बाजार में मिलने वाले सामान्य भटूरे से बड़े साइज के एक भटूरे की कीमत 130 रुपए हैं. यहां तैयार होने वाले सभी जायकों को देशी घी में पकाया जाता है. साथ ही इस रेस्टोरेंट में एक साथ 94 से 95 लोग बैठ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

तीन पीढ़ियां चखा रहीं दिल्ली को छोले-भटूरे का स्वाद

नाेएडा में छोले भटूरे के बकाये पैसे को लेकर दो महिलाओं के बीच चले लात घूंसे

कभी खाए हैं आलू से भरे छोले-भटूरे, दिल्ली के इस इलाके में मौजूद है करीब 40 साल पुराना जायका

छोले भटूरे बेचने वाले के लिए मुसीबत बन गए 105 रुपये, अकाउंट हो गया फ्रीज, अब दिल्ली हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.