कोटपुतली बहरोड :जिले के गंडाला गांव में हरियाणा पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो बदमाश गंडाला गांव के बस स्टैंड पर खड़े नजर आए. इसी बीच पीछे से पुलिस की दो गाड़ियां आई और बाइक चालक उन गाड़ियों को देख मौके से भागने लगे. हालांकि, पुलिस के जवानों ने एक बदमाश को दबोच लिया और उसे अपने साथ हरियाणा ले गए. वहीं, दूसरा बदमाश वहां से भागने में कामयाब रहा.
घटनास्थल पर मौजूद रहे स्थानीय ग्रामीण व चश्मदीद संदीप कुमार ने बताया कि मामला रविवार का है, जहां गंडाला बस स्टैंड पर लोग बस के आने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान वहां एक बाइक आकर रुकी, तभी पीछे से पुलिस की दो गाड़ियां तेज रफ्तार में आईं. उसके बाद बाइक सवार दोनों बदमाश भागने लगे. इस बीच पुलिस के जवानों ने एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा. वहीं, पकड़े गए बदमाश को पुलिस अपने साथ ले गई.