काशीपुर: राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. प्रावधिक शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित कुमाऊं जोन के इस रोजगार मेले में कुमाऊं भर के सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया. एक दिवसीय मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्राविधिक शिक्षा उत्तराखंड श्रीनगर के निदेशक आरपी गुप्ता ने शिरकत की.
काशीपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक के अपर निदेशक देशराज ने कहा कि इस रोजगार मेले में 78 कंपनियों ने प्रतिभाग किया. ताकि, ज्यादा से ज्यादा बच्चों को रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य रहता है कि जो बच्चे संस्थान में प्रवेश लेते हैं, उन्हें बेहतर तकनीकी शिक्षा दिया जाए. स्किल हासिल करने के बाद शत प्रतिशत बच्चों को रोजगार मिल सके. यह प्रयास संस्थान की ओर से किया जाता है. पिछली बार 65 फीसदी बच्चों को रोजगार मिला था. इस बार प्रयास है कि 70 से 75 फीसदी बच्चों को रोजगार मुहैया कराया जा सके.