नालंदा: बिहार के नालंदा में नौकरी की तलाश कर रहे दिव्यांगों के लिए खुशखबरी है. बिहारशरीफ के श्रम संसाधन भवन में 14 जनवरी को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. जिसमें छह कंपनियों के जरिए 380 पदों पर युवाओं का चयन किया जाएगा. इसमें मैट्रिक पास 18 से 40 साल तक के बेरोजगार दिव्यांग युवक-युवतियां शामिल हो सकते हैं.
नालंदा में एक दिवसीय रोजगार मेला: ये रोजगार मेला सिर्फ दिव्यांग बेरोजगार युवाओं के लिए लगाया जा रहा है. यह सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. रोजगार मेला में टाटा मोटर्स, अडानी पावर, जोमैटो, फ्लिपकार्ट, डी-मार्ट समेत छह कंपनियों के प्रतिनिधि दिव्यांग बेरोजगार युवाओं का चयन करेंगे. 10वीं पास, आईटीआई व स्नातक के छात्र इसमें आकर अपनी सुविधा के अनुसार नौकरी पा सकते हैं.
दिव्यांगों के लिए सुनहरा मौका (ETV Bharat) कितना होगा वेतन?: चयनित युवाओं को उनकी कार्यकुशलता के आधार पर 10 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा. जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने मैट्रिक पास दिव्यांग युवाओं को इसमें शामिल होकर इसका लाभ लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मेला में अपना शैक्षणिक व दिव्यांगता प्रमाणपत्र लेकर जरूर आएं.
निबंधन कार्यालय में होगा रेजिस्ट्रेशन: मेला में नियोजनालय में निबंधन करवाने की भी सुविधा मिलेगी. इनमें पहले वैसे लोगों को चुना जाएगा, जिनका पहले से निबंधन कार्यालय में रेजिस्ट्रेशन कराया हुआ है. उसके बाद वैसे अभियर्थी भी इस जॉब कैम्प में शामिल हो सकते हैं. जो सारे डॉयमेंट्स व आधार कार्ड के साथ 5 पासपोर्ट साइज तस्वीर लेकर आएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ अस्पताल चौक से पश्चिम बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय परिसर के संयुक्त श्रम भवन के पते पर जाएं.
पढ़ें-गुड न्यूज! डालमियानगर का इलाका फिर बनेगा इंडस्ट्रियल हब, रोजगार की होगी भरमार - EMPLOYMENT IN ROHTAS