गया: बिहार के गया में शुक्रवार को रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा. 19 जुलाई को होने वाले इस रोजगार शिविर को लेकर युवाओं में उत्साह है. लॉजिस्टिक क्षेत्र की कंपनियों में कैरियर बनाने का सुनहरा मौका बेरोजगार युवकों के पास होगा. उन्हें सम्मानजनक वेतन भी मिलेगा. रोजगार शिविर गया-बोधगया रोड स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया में आयोजित है.
रोजगार शिविर का आयोजन:मैट्रिक और इंटर उतीर्ण युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. जानकारी के अनुसार गया-बोधगया रोड के केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 19 जुलाई को रोजगार शिविर आयोजित है. यह रोजगार सुबह के 10:00 बजे से लेकर संध्या के 5:00 बजे तक चलेगा. इस रोजगार शिविर में Delhivery प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा फील्ड एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए भर्ती की जाएगी.
मैट्रिक या इंटर उतीर्ण के लिए सुनहरा मौका: इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता दसवीं या 12वीं होती होनी चाहिए एवं अभ्यर्थियों के पास बाइक ड्राइविंग लाइसेंस एवं मोबाइल फोन होना अनिवार्य है. इस रोजगार शिविर में चयनित अभ्यर्थियों को गया जिले में रोजगार करने का मौका मिलेगा. रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों की उम्र 18 वर्ष से 42 वर्ष तक की होनी चाहिए.
'दर्जनों अभ्यर्थियों का होगा चयन':वही, इस संबंध में अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया के नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया कि इस शिविर में Delhivery प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा दर्जनों अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. अभ्यर्थियों के चयन के पश्चात आकर्षक वेतन 12000 से 16000 प्रति माह, पीएफ ईएसआईसी प्रदान की जाएगा.