राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सचिवालय में सीलिंग टूटने से कर्मचारियों में दहशत, हेलमेट पहनकर किया काम, कही ये बड़ी बात - Ceiling Breach In Secretariat - CEILING BREACH IN SECRETARIAT

Ceiling Breach In Secretariat, राज्य सचिवालय के दफ्तरों में लगातार सीलिंग और प्लास्टर गिरने के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा वाकया शुक्रवार का है. सुबह सचिवालय के दो कार्यालयों में सीलिंग और प्लास्टर गिर गया. भले ही इस हादसे में कोई गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ. बावजूद इसके कर्मचारी खौफजदा है और हेलमेट पहनकर काम करने को मजबूर हैं.

Ceiling Breach In Secretariat
सचिवालय में सीलिंग टूटने से कर्मचारियों में दहशत (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2024, 3:12 PM IST

जयपुर :प्रदेश में हुई तेज बारिश के बाद अब सचिवालय में आए दिन छत से प्लास्टर गिरने और दफ्तर में पानी भरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को एक बार फिर सचिवालय की मेन बिल्डिंग की दो दफ्तरों में सीलिंग गिरने का मामला सामने आया है. वहीं, जब प्लास्टर नीचे गिरा तो उस वक्त कर्मचारी दोनों कार्यालयों में काम कर रहे थे.

हालांकि, इस घटना में कोई कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ. बावजूद इसके कर्मचारियों में खौफ भर गया है. वहीं, मौजूदा हालात यह है कि अब कर्मचारी हेलमेट पहनकर काम कर रहे हैं. इधर, लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं को लेकर सचिवालय कर्मचारी यूनियन ने सचिवालय PWD प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की.

इसे भी पढ़ें -सचिवालय में टपकी छतें, फाइलें भीगी, PWD के जिम्मेदार अधिकारियों की खुली पोल - roofs in the secretariat leaked

खौफ में पहना हेलमेट :सचिवालय में लगातार छत से गिर रहे प्लास्टर की घटनाओं के बाद अब कर्मचारियों ने नाराजगी दिखाना शुरू कर दिया है. सचिवालय के मुख्य भवन के कमरा संख्या 1215 में सीलिंग गिर गई. वहीं, रूम संख्या 7328 में प्लास्टर गिरने से वहां काम कर रहे कर्मचारी बाल-बाल बचे. सचिवालय में रोजाना ऐसे हादसे हो रहे हैं. यही वजह है कि अब खौफजदा कर्मचारी हेलमेट पहनकर काम करने को मजबूर हैं. साथ ही पीडब्ल्यूडी के लापरवाह AEN/XEN पर भी नाराजगी जता रहे हैं.

कर्मचारियों का कहना है कि इस बार हुई बारिश की वजह से लगातार सचिवालय के कमरों में छतों से पानी टपकने और प्लास्टर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. कई बार इसकी शिकायत सचिवालय के पीडब्ल्यूडी विभाग से भी किया गया, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. ऐसे में आज हालत इस कदर बिगड़ गए हैं कि अब कर्मचारी खौफ के साए में काम करने को मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details